ऋषभ पंत और पैट कमिंस (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: आईपीएल 2025 में आज 61वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है। यह मैच शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू होगा। यह मैच हैदराबाद के लिए भले ही अहम ना हो, लेकिन लखनऊ के लिए करो या मरो वाला है। इस मैच को जीतकर ही लखनऊ अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रख पाएगी।
दरअसल, हैदराबाद पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन लखनऊ की उम्मीदें अभी भी जिंदा है। ऐसे में हो सकता है कि हैदराबाद आज लखनऊ का खेल बिगाड़ दे या फिर ऋषभ पंत की कप्तानी में एलएसजी धमाल मचा दे। तो चलिए जानते हैं मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां…
लखनऊ के इकाना स्टेडियम को हाई स्कोरिंग ग्राउंड नहीं माना जाता है, लेकिन कुछ मौकों पर यहां रनों की बरसात भी देखने को मिली है। पिछले मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 159 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 18वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना बेहतर रणनीति साबित हो सकती है और लखनऊ की टीम इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
सोमवार शाम को लखनऊ का मौसम क्रिकेट प्रेमियों के लिए शानदार रहेगा, जहां तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा में 40% नमी रहेगी। बारिश की संभावनाएं काफी कम है। इसलिए लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में बारिश से रुकावट आना ना के बराबर है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पांच मैच खेले गए हैं। जहां हैदराबाद का दबदबा देखने मिला है। जबकि लखनऊ को सिर्फ एक बार ही जीत नसीब हुई है। यह आंकड़ा आज इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के लिए चुनौती भरा हो सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
पाकिस्तान से आखिरी संबंध भी खत्म! BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप नहीं खेलेगी टीम इंडिया
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी/जयदेव उनादकट।