रोहित पौडेल और सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
West Indies vs Nepal: नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराकर क्रिकेट इतिहास में लिखा नया अध्याय। 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शारजाह में नेपाल ने विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को मात दी। यह न केवल नेपाल का किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन टीम के खिलाफ पहला शानदार जीत है, बल्कि इस जीत ने टीम के कप्तान रोहित पौडेल को भी खास तौर पर चमकाया।
इस मैच में कप्तान रोहित पौडेल ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित ने नेपाल की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 38 रन बनाए। उनका यह योगदान टीम के लिए निर्णायक साबित हुआ। इसके बाद गेंदबाजी में भी रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया।
इस अद्भुत प्रदर्शन के चलते रोहित पौडेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अपने पुरस्कार को नेपाल में हुए प्रोटेस्ट के दौरान शहीद हुए लोगों को समर्पित किया, कहते हुए, “जो लोग विरोध प्रदर्शन में अपनी जान गंवाए, उन्हें मैं यह अवॉर्ड समर्पित करता हूं। पिछले महीने हमारे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। अगर हम लोगों के चेहरे पर थोड़ी खुशी ला पाए तो हमें खुशी होगी।”
Once, a wise man, Andrew Leonard, said, “Rohit Paudel is an excellent captain—a fantastic young leader who commands immense respect. He’s a great young man with a mature head on his shoulders.” And he, @CricketBadge, is right! ❤️ pic.twitter.com/IlIKyzBtCv — ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) September 27, 2025
नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। कप्तान रोहित पौडेल के अलावा कुशल माल्ला ने 30 और गुलशन झा ने 22 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 129 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की तरफ से नवीन बिदाईसी ने सबसे अधिक 22 रन बनाए। वहीं नेपाल की गेंदबाजी भी प्रभावशाली रही। कुशल माल्ला ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
नेपाल की इस जीत ने टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाया है और साबित कर दिया कि छोटा क्रिकेट राष्ट्र भी बड़े टीमों को चुनौती दे सकता है। कप्तान रोहित पौडेल की लीडरशिप और शानदार खेल ने टीम को शानदार शुरुआत दी। अब बाकी दो मुकाबलों में भी नेपाल की नजरें जीत पर होंगी और टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव जैसी कड़ी मेहनत और धैर्य की याद दिलाने वाले रोहित पौडेल की टीम प्रदर्शन के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का वो रिकॉर्ड जो बन रहा जीत की गारंटी, पाकिस्तान को सता रहा डर…
इस ऐतिहासिक जीत ने नेपाल को टी20 क्रिकेट में नई पहचान दिलाई है और वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को हराकर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट में किसी भी टीम को कमतर नहीं आंकना चाहिए।