शुभमन गिल और साई सुदर्शन (फोटो- @IPL)
आईपीएल 2025 के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के करारी शिकस्त दे दी है। इसके साथ ही गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। गुजरात के लिए इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन रहे। गुजरात की इस जीत का फायदा आरसीबी और पंजाब को भी मिला।
शुभनम गिल और साई सुदर्शन ने रचा इतिहास
इस जीत के साथ ही शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने इतिहास रच दिया है। गुजरात आईपीएल इतिहास में 200 रन का स्कोर बिना विकेट खोए चेज करने वाली टीम बन चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 199 रन का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर को गुजरात ने बिना विकेट खोए 19 ओवर में चेज कर लिया।
𝙎𝙖𝙞-𝙙 𝙞𝙩 𝙬𝙞𝙩𝙝 𝙖 𝙎𝙄𝙓 🫡
A stunning century in a dream season for #GT star Sai Sudharsan 💙
Updates ▶ https://t.co/4flJtatmxc #TATAIPL | #DCvGT | @gujarat_titans | @sais_1509 pic.twitter.com/O0vzstT1gD
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2025
दिल्ली के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट खोए टीम को जीत दिला दी। इस दौरान साई सुदर्शन ने शतक जड़ा। उन्होंने 61 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए। दूसरी तरफ कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में 93 रन बनाए। इन दोनों के कारण गुजरात को आसान अंदाज में जीत मिल गई।
दिल्ली की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी शानदार शतक लगाया। उन्होंने 65 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन बनाए। लेकिन उनका ये शतक दिल्ली को जीत नहीं दिला सका। इसके अलावा दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने 30, कप्तान अक्षर पटेल 25 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 21 रन का योगदान दिया।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की हार का प्रमुख कारण उनके गेंदबाज रहे। दिल्ली के गेंदबाज इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले सके। वहीं, 199 के स्कोर को बचाने में नाकामयाब दिखें। दिल्ली के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रबाडा रहे। उन्होंने 2 ओवर में 34 रन दिए। इसेक अलावा टी नटराजन ने 16.30 की इकोनॉमी के साथ 3 ओवर में 49 रन दिए।
गुजरात टाइटंस की इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को फायदा मिला है। गुजरात के बाद अब आरसीबी और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब आईपीएल में प्लेऑफ के लिए चौथी टीम के लिए मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंंट्स के बीच जंग होगी। इस तीनों टीमों में से एक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।