
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
IPL 2025, Hardik Pandya: शनिवार 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात ने 36 रनों से बाजी मार ली और सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली। लेकिन, इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर वो ही गलती दौहराई है, जिसके लिए वह इस सीजन में अपने पहले मैच से बैन हुए थे।
दरअसल, हार्दिक पांड्या पर आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के पहले मैच से बैन लगा था। जिसकी वजह से वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उन पर स्लो ओवर डालने की वजह से बैन लगा था। लेकिन, आईपीएल 2025 का अपना पहला मुकाबला खेल रहे हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर वो ही गलती कर दी। जिसके लिए उन्हें भारी भरकंप खामियाजा भी उठाना पड़ा।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए गुजरात के खिलाफ मैच में धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया है। इस मैच में मुंबई के गेंदबाज निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक पाए, जिसके बाद आखिरी ओवर में 30 गज के घेरे के बाहर एक फील्डर कम रखना पड़ा।
चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे में अब उम्मदी की जा रही है कि हार्दिक अब ये गलती नहीं दोहराएंगे।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान गुजरात की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी। इस आईपीएल सीजन में मुंबई की ये लगातार दूसरी हार है, जबकि गुजरात ने ये पहली जीत दर्ज की है।






