गेडे प्रियांडाना (फोटो- सोशल मीडिया)
5 Wickets fell in one over of T20 Match: वर्ल्ड फेमस बाली आइलैंड में मंगलवार 23 दिसंबर 2025 को क्रिकेट इतिहास का एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जो इससे पहले कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं देखा गया था। इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियांडाना ने टी20 इंटरनेशनल में एक ही ओवर में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। यह कारनामा कंबोडिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। खास बात यह रही कि मेंस और वुमेन, दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उपलब्धि पहली बार हासिल हुई है।
168 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कंबोडिया की टीम 16वें ओवर तक दबाव में नजर आ रही थी। टीम ने 106 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। इसी ओवर में गेंद थामी 28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज गेडे प्रियांडाना ने और फिर जो हुआ, वह क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया।
प्रियांडाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर शाह अबरार हुसैन, निर्मलजीत सिंह और चंथोउन रथनैक को आउट कर शानदार हैट्रिक पूरी की। इसके बाद एक डॉट बॉल आई, जिसने बल्लेबाजों को थोड़ी राहत दी। लेकिन यह राहत ज्यादा देर नहीं टिक पाई।
ओवर की आखिरी दो गेंदों पर प्रियांडाना ने मोंगदारा सोक और पेल वेन्नक को पवेलियन भेज दिया। इस तरह कंबोडिया की टीम पूरे ओवर में सिर्फ एक रन बना सकी, जो एक वाइड गेंद से आया। प्रियांडाना के इस ओवर ने मैच का पूरा रुख बदल दिया और इंडोनेशिया ने यह मुकाबला 60 रनों से जीत लिया।
इससे पहले लसिथ मलिंगा, राशिद खान, कर्टिस कैंपर और जेसन होल्डर जैसे दिग्गज गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में चार विकेट ले चुके हैं। लेकिन पांचवां विकेट कोई भी नहीं ले पाया था। प्रियांडाना का यह रिकॉर्ड भले ही लगातार पांच गेंदों पर नहीं आया हो, लेकिन इसकी अहमियत किसी से कम नहीं है।
एक ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा इससे पहले सिर्फ दो बार मेंस टी20 क्रिकेट में हुआ था, वो भी डोमेस्टिक स्तर पर। बांग्लादेश के अल-अमीन हुसैन और भारत के अभिमन्यु मिथुन यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में यह रिकॉर्ड अब सिर्फ गेडे प्रियांडाना के नाम है।
ये भी पढ़ें: मैदान पर ढेर, बार में हंगामा! बेन स्टोक्स व इंग्लिश क्रिकेटर्स के शराब कांड से खेल जगत में खलबली
इस मुकाबले में इंडोनेशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 167 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज धर्म केसुमा ने 68 गेंदों पर नाबाद 110 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। यही स्कोर कंबोडिया के लिए पहाड जैसा साबित हुआ।