
राशिद खान और केविन पीटरसन (फोटो-सोशल मीडिया)
Rashid Khan Reveals Why He Can’t Walk Freely In Afghanistan: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान का अफगानिस्तान क्रिकेट को बढ़ाने में बड़ा योगदान रहा है। अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान राशिद खान इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने अफगानिस्तान का मान कई देशों में बढ़ाया है। लेकिन उन्होंने कहा कि वो अपने ही देश में बिना बुलेटप्रूफ कार के नहीं चल सकते हैं।
दुनिया की सभी टी20 लीग में खेलने वाले राशिद खान ने हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को दिए एक इंटरव्यू में राशिद ने कहा है कि वह अपने देश में बुलेटप्रूफ के बिना नहीं चल सकते। उनके इस बयान ने अफगानिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की स्थिति को अंतरराष्ट्रीय फलक पर उजागर कर दिया है।
केविन पीटरसन अपने आधिकारिक ‘द स्वीच केविन पीटरसन‘ एक्स हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो में राशिद खान से पूछते हैं कि अफगानिस्तान में आपकी जिंदगी कैसी है, क्या आप आम इंसान की तरह सड़कों पर घूम सकते हैं? इसके जवाब में राशिद खान ने कहा है कि ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता। मैं अफगानिस्तान में सामान्य कार में भी नहीं जा सकता। मुझे वहां जाने के लिए बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल करना पड़ता है। यहां देखें वीडियो…
Rashid Khan Uses A Bulletproof Car When Visiting Afghanistan! 😮 pic.twitter.com/53BZkyWunp — The Switch | Kevin Pietersen (@kptheswitch) December 22, 2025
पीटरसन राशिद का ये जवाब सुनकर चौंकते हुए पूछते हैं कि अफगानिस्तान में आपको बुलेटप्रूफ कार की जरूरत क्यों पड़ती है। राशिद कहते हैं कि सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है। आप नहीं जानते हैं कि कब क्या हो जाएगा। कभी-कभी फैंस मिलने के लिए कार के दरवाजे खोलने लगते हैं। बुलेटप्रूफ कार में आप सुरक्षित रहते हैं। राशिद खान ने कहा कि सिर्फ मैं ही ऐसा नहीं हूं। अफगानिस्तान में ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें: एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पैट कमिंस हुए बाहर; T20 वर्ल्ड कप खेलने पर भी संदेह
अफगानिस्तान में भी क्रिकेट भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की तरह ही लोकप्रिय है। यहां के फैंस क्रिकेटरों पर जान छिड़कते हैं। इसके बावजूद राशिद खान जैसे क्रिकेटर का अपने देश में सुरक्षित महसूस न करना देश की आंतरिक सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। राशिद के बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अफगानिस्तान की आंतरिक सुरक्षा की सच्चाई को उजागर किया है।






