शुभमन गिल (फोटो-सोशल मीडिया)
Robin Uthappa on Shubman Gill: पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए घोषित भारतीय टीम से शुभमन गिल को बाहर किए जाने पर हैरानी जताई है। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उथप्पा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि गिल को कम से कम टीम में जगह जरूर मिलेगी।
रॉबिन उथप्पा का मानना है कि भले ही शुभमन गिल को उपकप्तानी से हटाया जाता, लेकिन उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए था। उथप्पा ने कहा कि “मुझे लगा था कि सबसे खराब स्थिति में गिल वाइस कैप्टन नहीं रहेंगे, लेकिन टीम का हिस्सा जरूर होंगे। शायद प्लेइंग इलेवन में नहीं, लेकिन तीसरे ओपनर के तौर पर उनका चयन तय माना जा सकता था।”
उथप्पा ने भारतीय क्रिकेट सिस्टम को अजीब बताते हुए कहा कि कई बार चयन को लेकर कोई ठोस अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा कि शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी, जो टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं, उनके साथ ऐसा फैसला दिल तोड़ने वाला है। उथप्पा ने कहा, “ये बेहतरीन टीम है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन कुछ फैसले ऐसे होते हैं, जिनसे खिलाड़ियों और फैंस दोनों का दिल टूटता है।”
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 20 दिसंबर 2025 को किया गया। इस टीम में शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को बाहर रखना सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा। गिल को करीब एक साल बाद टी20 टीम में वापस लाया गया था और उन्हें उपकप्तान भी बनाया गया था, लेकिन वह इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा सके।
वापसी के बाद शुभमन गिल ने टी20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.25 की औसत से 291 रन बनाए। पूरे साल उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला, जो उनके चयन से बाहर होने की बड़ी वजह मानी जा रही है।
गिल की मौजूदगी के कारण संजू सैमसन को पहले ओपनिंग से हटना पड़ा था। लेकिन अब गिल के बाहर होने के बाद संजू सैमसन एक बार फिर अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। सैमसन ने हाल के समय में तीन शतक लगाकर खुद को साबित किया है।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के मैच के लिए चिन्नास्वामी को नहीं मिली हरी झंडी, क्या CoE शिफ्ट हो चुका है मुकाबला?
टी20 टीम से बाहर होने के बाद शुभमन गिल का पूरा ध्यान अब आईपीएल 2026 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर रहेगा। मजबूत आईपीएल सीजन के जरिए गिल फिर से टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की कोशिश करेंगे।