Indian Womens Team Scored 435 Runs And Have Registered Their Highest Odi Total See Records
IND-W vs IRE-W: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, रोहित-विराट की टीम को भी छोड़ा पीछे
भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रही तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच खेले जा रही तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया। भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 435 रन बनाकर इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला टीम 400 का स्कोर पार कर सकी है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए दो बैटरों ने शतकीय पारी खेली।
भारतीय महिला टीम के लिए इस मैच में कप्तान स्मृति मंधाना ने 80 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली। वहीं उनकी साथी बैटर प्रतिका रावल ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 154 रनों की पारी खेली। यह प्रतिका का पहला शतक है। जबकि स्मृति मंधाना का यह 10वां शतक है। इन दोनों बैटरों की मदद से भारतीय टीम 400 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। भारतीय टीम महिला वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने के मामले में विश्व की चौथी टीम बन गई है। भारतीय टीम से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास है। न्यूजीलैंड की टीम चार बार 400 से पार किया है। जबकि महिला वनडे क्रिकेट में हाईएस्ट पहला, दूसरा और तीसरा स्कोर न्यूजीलैंड का है।
भारतीय महिला टीम ने वनडे क्रिकेट में 435 रन बनाने के बाद वो पुरुष खिलाड़ियों से भी आगे निकल गई हैं। वनडे क्रिकेट में भारत के पुरुष टीम ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट पर 418 रन बनाया था। महिला टीम ने इस स्कोर का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने की लिस्ट में भी भारतीय टीम शामिल हो गई है। देखें इस मुकाबले में 435 रन बनाने के बाद के रिकॉर्ड का हाल..
महिला वनडे क्रिकेट में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली टीमें