भारतीय टीम (सौजन्य-स्क्रीनग्रैब एक्स)
नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच आज शनिवार से तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। ये मुकाबले श्रीलंका के सबसे बड़े पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जो 30 जुलाई तक चलेंगे। इसके तुरंत बाद वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। मैच के लिए भारत की टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है, जहां से टीम का प्रक्टिस वीडियो वायरल हो रहा है।
मैच के लिए भारत इस बीच मुकाबले से पहले भारतीय टीम का प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। जिसको देख सबकी हंसी छूट रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Hey you fielding drill – How so fun 😄😎
Quite a vibe in the group in this fun session at Kandy 🤙#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/nIaBOnM8Wy
— BCCI (@BCCI) July 26, 2024
श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले टी20 सीरीज से पहले मैच की प्रैक्टिस करते हुए भारतीय टीम का ये वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें भारत के खिलाड़ी हंसी मजाक के साथ खेल-खेल में प्रैक्टिस करते नज़र आए। इन शरारतों में टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल रनों को लेकर कन्फयुज दिखाई दिए। साथ ही खिलाड़ी मस्ती के साथ फील्डींग की प्रैक्टिस करते भी दिखाई दिए।
इस वीडियो में खिलाड़ी गेंदबाजी के साथ विकेट लेते दिखाई दिए। जोकि भारत के अच्छे फॉर्म में होना दर्शा रहा था। टीम की ऐसी चुलबुली हरकतें देख कर भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए और टीम की मस्ती देख मुस्कुराने लगे। इनके साथ ही फिल्डींग कोच टी दिलीप भी ,सभी खिलाड़ियों के साथ मजे लेते दिखाई दिए।
श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका सीरीज के लिए वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।