भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India vs West Indies, 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा भी साफ कर दिया। भारतीय टीम ने 2-0 से जीतकर पिछले 23 सालों के इतिहास को बरकार रखा है।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों पर 175 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 22 चौके लगाए।
वहीं शुभमन गिल ने 196 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 129 रनों की पारी खेली। उसके अलावा साई सुदर्शन ने 87, केएल राहुल ने 38, ध्रुव जुरेल ने 44 और नीतीश रेड्डी ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 248 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधारी पर भारत को 270 रनों की बढ़त मिली। वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा एलिक एथानजे ने बनाया। उन्होंने 41 रनों की पारी खेली। उसके अलावा शाई होप ने 36, चंद्रपॉल ने 34, इमलाक ने 21, ग्रीव्स ने 17, खैरी पियर ने 23, एंडरसन फिलीप ने नाबाद 24 रन बनाए। कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए। उसके अलावा जडेजा ने 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारतीय मैदान पर 25 साल में पहली बार हुआ ऐसा, कोच समेत पूरी टीम इंडिया रह गई दंग!
270 रनों से पीछे रहने के बाद वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलना पड़ा। फॉलोऑन खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। वहीं उसके बाद शाई होप ने भी शतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल ने 115, शाई होप ने 103 रनों की पारी खेली। उसके अलावा रोस्टन चेज ने 40, जस्टिन ग्रीव्स ने 50 और जेडन सील्स ने 32 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए और 120 रनों से बढ़त बना ली। भारत के लिए बुमराह ने 3, कुलदीप ने 3 और सिराज ने 2 विकेट चटकाए।
270 रनों की बढ़त के बाद भारत को दोबारा बल्लेबाजी करना पड़ा। भारत को इस मुकाबले को जीत के लिए 121 रन बनाने पड़े। हालांकि, भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लिया। भारत के लिए दूसरी पारी में केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 58 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 6 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। वहीं भारत के लिए साई सुदर्शन ने 39 और गिल ने 13 रनोंकी पारी खेली।