भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Women’s Cricket Team: भारत ने रविवार को आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नया इतिहास रच दिया। विशाखापट्टनम के मैदान पर टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 330 रन बनाकर महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर दर्ज किया। यह टूर्नामेंट के इतिहास में भारत की दूसरी बार 300 प्लस रन बनाने वाली पारी है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2022 में हैमिलटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 317/8 का हाईएस्ट टोटल बनाया था।
ओपनिंग जोड़ी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। मंधाना ने 66 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके बाद प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। मंधाना ने पहले ही ओवर में किम गार्थ को कवर ड्राइव पर चौका लगाकर अपनी आक्रामक रणनीति का इशारा किया। टूर्नामेंट में उनका पहला अर्धशतक 46 गेंदों में पूरा हुआ।
ओपनिंग जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद हरलीन देयोल (38), जेमिमा रॉड्रिग्स (33) और ऋचा घोष (32) ने भी उपयोगी योगदान दिया। हालांकि निचले क्रम से टीम को अपेक्षित मदद नहीं मिली और अंतिम पांच विकेट केवल 36 रन जोड़कर गिरे। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन वह इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सकीं।
ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सुदरलैंड ने मेजबान टीम की पारी को समय से पहले रोकने का जिम्मा संभाला। उन्होंने 9.5 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इस कारण भारत 350 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।
ये भी पढ़ें: प्रतिका-मंधाना की सलामी जोड़ी का धमाका, तोड़ा 52 साल पूराना महारिकॉर्ड
इस पारी के साथ भारत ने महिला वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दूसरी बार 300 प्लस रन बनाने का कारनामा किया। टीम की यह पारी न केवल स्कोर के लिहाज से महत्वपूर्ण रही, बल्कि दर्शकों को भी मज़बूत और रोमांचक मनोरंजन का मौका मिला। मंधाना और प्रतिका की ओपनिंग ने साबित कर दिया कि टीम का शीर्षक्रम अब मुकाबले की मांग के अनुसार प्रदर्शन कर सकता है।
साल 2025, 330 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्थान- विशाखापट्टनम
साल 2022, 317 रन, बनाम वेस्टइंडीज, स्थान- हैमिल्टन
साल 2013, 284 रन, बनाम वेस्टइंडीज, स्थान- ब्रेबोर्न
साल 2022, 281 रन, बनाम इंग्लैंड, स्थान- डर्बी
साल 2022, 281 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्थान- डर्बी