
भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
India Women vs Sri Lanka Women, 3rd T20I: आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलने उतरेगी, जहां उसका लक्ष्य जीत की लय बरकरार रखते हुए पांच मैचों की श्रृंखला अपने नाम करना होगा। अब तक खराब फॉर्म से जूझ रही श्रीलंकाई टीम के सामने भारत का पलड़ा पूरी तरह भारी नजर आ रहा है।
विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टी20 मुकाबलों में भारत ने क्रमशः आठ और सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। यह भारत की पिछले 11 टी20 मैचों में नौवीं सफलता रही। श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को जुलाई 2024 में दांबुला में हराया था, इसके बाद से वह लगातार संघर्ष करता नजर आया है।
भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत उसका मजबूत बल्लेबाजी क्रम रहा है। दोनों मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी निभाई। पहले मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स ने अहम पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में शेफाली वर्मा ने टीम को जीत की राह दिखाई। गेंदबाजी में भी भारत का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। स्पिनरों ने पहले मैच में श्रीलंका को 121 रन और दूसरे में 128 रन पर समेट दिया। युवा गेंदबाज एन श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा और क्रांति गौड़ ने कसी हुई और प्रभावी गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया है।
दीप्ति शर्मा बुखार के कारण दूसरा टी20 नहीं खेल सकीं, लेकिन उनकी जगह शामिल हुई स्नेह राणा ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि भारत को अपने क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है। पहले मैच में जहां पांच कैच टपकाए गए, वहीं दूसरे मुकाबले में टीम ने तीन रन आउट कर कुछ हद तक वापसी की।
यह भी पढ़ें: ‘कई चीजों को आजमा रहे…’, T20 वर्ल्ड कप से पहले कोच अमोल मजूमदार ने किया बड़ा खुलासा
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम आगामी मैचों में और बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। वहीं श्रीलंकाई टीम को उम्मीद है कि स्थान परिवर्तन से उसकी किस्मत बदलेगी, हालांकि अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन में बड़ा अंतर साफ नजर आया है। श्रीलंका के बल्लेबाज अब तक निराशाजनक रहे हैं। पहले मैच में विष्मी गुणरत्ने ने 39 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। दूसरे मुकाबले में कप्तान चामरी अटापट्टू के आउट होते ही टीम ने जल्द ही छह विकेट गंवा दिए, जिससे उसकी मुश्किलें और बढ़ गईं।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना, मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेववंडी, मल्की मदारा।






