
दीप्ति शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Deepti Sharma Record: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों मैचों को आसानी से अपने नाम किया। अब तीसरा मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले में सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होगी।
टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा तीसरे मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका पा सकती हैं। टी20 इंटरनेशनल में दीप्ति ने अब तक बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, दूसरे टी20 मैच में वह प्लेइंग 11 से बाहर थीं। अगर उन्हें तीसरे मुकाबले में खेलने का मौका मिलता है और वह 2 विकेट हासिल करती हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट का आंकड़ा पार करने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन जाएंगी।
दीप्ति शर्मा के लिए यह सिर्फ 150 विकेट का आंकड़ा पार करने का ही मौका नहीं है, बल्कि महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का भी मौका है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मेगन शुट्ट 151 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। दीप्ति अगर तीसरे मुकाबले में चार विकेट हासिल करती हैं, तो वह मेगन को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
दीप्ति ने अब तक 130 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 18.99 के औसत से 148 विकेट अपने नाम किए हैं। उनकी इकॉनमी रेट भी 6.11 के आसपास रही है, जो टी20 क्रिकेट में प्रभावशाली साबित होती है। उनके प्रदर्शन ने भारतीय टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका निभाई है और अब उनके रिकॉर्ड पर सभी की नजरें हैं।
ये भी पढ़ें: नींद त्यागने के लिए हो जाइए तैयार, इतने बजे शुरू होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट, यहाँ देखें पूरी डिटेल
दीप्ति शर्मा तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करके भारत के लिए इतिहास रच सकती हैं। उनके इस कारनामे से टीम इंडिया की जीत में भी अहम योगदान मिलने की उम्मीद है। महिला क्रिकेट फैंस इस मुकाबले में दीप्ति का रिकॉर्ड बनाने वाला प्रदर्शन देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।






