शेफाली वर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
AUS-A Women vs IND-A Women: ऑस्ट्रेलिया महिला ए और भारतीय महिला ए टीम के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय महिला ए टीम को 73 रनों पर ढेर कर दिया। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने 114 रनों से मुकाबले को जीत लिया।
भारतीय महिला ए टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत दमदार हुई। पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर ने 95 रनों की साझेदारी की। तालिया विल्सन के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा। तालिया 43 रन बनाकर आउट हो गई। उसके बाद अलिसा हीली का साथ अनिका लीरॉइड ने दिया।
टीम के 100 रन पूरे होने के बाद अलिसा हीली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। वो 44 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं अनिका लीरॉइड ने 21 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। अंत में कोर्टनी वेब ने 13 गेंदों में 26 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम को 187 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाए। भारतीय महिला ए टीम के लिए राधा यादव ने 2 और प्रेमा रावत ने 1 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला ए टीम 73 रनों पर ही सिमट गई। इस दौरान केवल दो बैटर ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। दिनेश वृंदा ने 21 और मिन्नू मनी ने 20 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शेफाली वर्मा 3 और उमा छेत्री बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: 21 साल में पहली बार बिना रोहित और कोहली के होगा एशिया कप, जानें कब किसने जीता है खिताब
उसके बाद राघवी बिष्ट ने 5, तनुजा कंवर ने 0, राधा यादव ने 5, सजीवन सजना ने 6, प्रेमा रावत ने 4, तितास साधु ने 1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया महिला ए के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए किम गार्थ ने 4 विकेट चटकाए। वहीं एमी एडगर ने 2, टेस फ्लिंटॉफ ने 2, लूसी हैमिल्टन ने 1 और सियाना जिंजर ने 1 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने इस मुकाबले को जीतते ही लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इस जीत के साथ टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे चल रही है।