
कप्तान शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 2nd Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज़ निराशाजनक रहा। कोलकाता में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, जिससे साउथ अफ्रीकी टीम 15 साल बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही। अब इस हार को भुलाकर दोनों टीमें आगामी 22 नवंबर से सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में भिड़ने के लिए तैयार हैं, जिसका आयोजन गुवाहाटी में किया जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय खेमे से दो महत्वपूर्ण अपडेट सामने आए हैं।
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी राहत की खबर कप्तान शुभमन गिल को लेकर आई है। कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन (नेक स्पाजम) की वजह से गिल को पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था और वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके थे। इस बीच उन्हें संक्षिप्त समय के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि, उन्हें जल्दी ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद से ही गिल टीम के साथ जुड़े हुए हैं और वह बुधवार यानी 19 नवंबर को बाकी टीम के साथ गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेंगे।
पहले ऐसे सुझाव थे कि गिल विशेषज्ञ की राय लेने के लिए मुंबई जा सकते हैं, लेकिन अब यह योजना रद्द कर दी गई है। बीसीसीआई और स्थानीय डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता दोनों ही चाहते हैं कि गिल दूसरे टेस्ट में खेलें, क्योंकि उनका टीम में होना काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, उनकी भागीदारी पर अंतिम फैसला मैच शुरू होने से ठीक एक दिन पहले लिया जाएगा, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर संशय बरकरार है।
गिल की फिटनेस चिंता के बीच, टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दाएं हाथ के धाकड़ ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को अचानक स्क्वॉड में बुला लिया है। नितीश 17 नवंबर की देर रात टीम होटल पहुंचे और बुधवार सुबह टीम के साथ गुवाहाटी रवाना होंगे।
यह गौरतलब है कि नितीश रेड्डी इससे पहले भारत ए की सीमित ओवरों की टीम के साथ राजकोट में थे, जहां वे साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे। सोमवार देर शाम ही उन्हें कोलकाता आने के लिए कहा गया और उन्होंने तुरंत टीम जॉइन कर ली। दिलचस्प बात यह है कि नितीश मूल रूप से टेस्ट टीम का हिस्सा थे, लेकिन टेस्ट सीरीज शुरू होने से ठीक पहले उन्हें टीम से निकालकर सीमित ओवरों के मैच खेलने के लिए राजकोट भेजा गया था। राजकोट में भारत ने पहले दो वनडे जीते, पर 19 नवंबर को होने वाले तीसरे वनडे से पहले ही उन्हें वापस मुख्य स्क्वॉड में बुला लिया गया।
ये भी पढ़ें: मजबूत शुरुआत के बाद फिसली जिम्बाब्वे, पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 148 का लक्ष्य
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।






