
IND vs SA 4th T20I
India Vs South Africa Live Cricket Score:आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला खेला जाना है। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। धुंध के चलते तय समय साढ़े छह बजे टॉस नहीं हो पाया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत पांच मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने उतरेगा। टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है, क्योंकि उसने घरेलू मैदान पर अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है। दूसरी ओर, एडेन मार्करम की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीका टीम सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी। उसे धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
17 Dec 2025 06:46 PM (IST)
लखनऊ में धुंध के चलते टॉस में देरी हो रही है। अंपायर हालात का जायजा लेने के लिए शाम 6 बजकर 50 मिनट पर निरीक्षण करेंगे।
17 Dec 2025 06:19 PM (IST)
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते तीसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। लखनऊ में होने वाले मुकाबले में उनकी उपलब्धता को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। बुमराह की गैरमौजूदगी में धर्मशाला में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था, जबकि हर्षित राणा ने भी उनका बेहतरीन साथ निभाया था।
17 Dec 2025 06:17 PM (IST)
शुभमन गिल का खराब फॉर्म लगातार चर्चा में बना हुआ है, वहीं लंबे समय से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अब समीक्षा के घेरे में हैं। तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार के पास लय में लौटने का अच्छा मौका था, लेकिन उनके कभी दबदबा दिखाने वाले शॉट अब अनिश्चित नतीजे दे रहे हैं और धर्मशाला में भी यही देखने को मिला। उपकप्तान गिल का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है। पारी की शुरुआत में उनकी नाकामी से भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया। गिल ने अच्छी लय में दिख रहे संजू सैमसन की जगह ली थी।
17 Dec 2025 06:15 PM (IST)
रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
17 Dec 2025 06:14 PM (IST)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
17 Dec 2025 06:13 PM (IST)
लखनऊ की पिच आम तौर पर धीमी रहती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। यहां गेंद थोड़ी देर रुक कर आती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पिच पर गेंदबाजों को हमेशा मदद मिलती है, जबकि बल्लेबाजों को अपनी तकनीक और रणनीति पर ध्यान देना पड़ता है। इस कारण से मैच में स्पिन गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिल सकता है।
17 Dec 2025 06:13 PM (IST)
17 दिसंबर को लखनऊ का मौसम क्रिकेट के लिहाज से अनुकूल रहेगा। दिन का तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि बारिश की संभावना लगभग 0 प्रतिशत है। हल्की हवा 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलेगी। दिन भर धूप खिली रहेगी, जिससे मैदान पर कोई बाधा नहीं आएगी और मैच पूरी तरह से मौसम की अनुकूलता में खेला जा सकेगा।
17 Dec 2025 06:00 PM (IST)
अक्षर पटेल बीमारी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं। चौथे टी20 से पहले ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया। अक्षर धर्मशाला में तीसरे मैच में नहीं खेल पाए थे। शाहबाज ने अब तक भारत के लिए दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलकर कुल पांच विकेट लिए हैं।
17 Dec 2025 05:58 PM (IST)
एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नोर्खिया, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपामला, क्वेना मफाका, ओटनील बार्टमैन, डेविड मिलर, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे और टोनी डी जोरजी।
17 Dec 2025 05:57 PM (IST)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शाहबाज अहमद और संजू सैमसन।






