टीम इंडिया (सौजन्यः बीसीसीआई-एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चाल मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेल जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने 2 मैचों में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का तीसरा मैच बीते दिन बुधवार को खेला गया, जहां भारत ने रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वो कमाल किया है, जिसे अब तक केवल एक ही टीम कर पाई है और वो टीम पाकिस्तान है।
दरअसल, तीसरा टी20 मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला गया। यह मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें 200 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब रही। लेकिन आखिर में भारत ने जीत दर्ज करी। तिलक वर्मा के शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जबकि जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी और भारत ने 11 रन से जीत हासिल की। इसी के साथ इतिहास भी रच दिया।
सेंचुरियन में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर जीत का शतक लगा दिया। यानी टीम इंडिया ने घर से बाहर टी20 क्रिकेट में 100 मैच जीतने का कमाल कर दिखाया। ऐसा करने वाली भारतीय टीम दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ पाकिस्तान ने किया था। पाकिस्तान ने विदेशी धरती पर खेले गए 203 टी20आई मैचों में से 116 मैच जीते हैं, जबकि टीम को 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने खेले गए 152 मुकाबलों में से 100 मैचों में जीत हासिल की है।
यह भी पढ़ें- Virat Kohli on Google Search: किंग खान से ज्यादा पॉपुलर हैं किंग कोहली, लिस्ट में पीएम मोदी का भी नाम
ऐसे में अब भारतीय टीम की अब कोशिश रहेगी कि वह पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ सके, जो जल्द ही मुमकिन हो भी सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। अब सीरीज का आखिरी यानी चौथा मुकाबला 15 नवंबर को खेली जाएगा।