वैभव सूर्यवंशी (फोटो- सोशल मीडिया)
Under-19 World Cup, IND vs PAK: भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम रविवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स चरण में अपने दूसरे और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगी। IND vs PAK मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा।
टीम इंडिया इस मुकाबले में बेहतरीन फॉर्म के साथ उतरेगी। ग्रुप स्टेज में भारत ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को मात दी थी। सुपर सिक्स में उसने जिम्बाब्वे को आसानी से हराया। अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में जीत के साथ भारत का नेट रन रेट +3.337 है। पांच बार की चैंपियन भारतीय टीम सुपर सिक्स ग्रुप 2 में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है, हालांकि उसने एक मैच ज्यादा खेला है।
पाकिस्तान की टीम चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। ग्रुप स्टेज में उसे इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जिम्बाब्वे को हराने के बाद सुपर सिक्स में न्यूजीलैंड पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.484 है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को न केवल भारत को हराना होगा, बल्कि अपने नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा। यदि भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाता है, तो पाकिस्तान को 35 ओवर में यह लक्ष्य हासिल करना होगा। वहीं अगर पाकिस्तान 300 रन बनाता है, तो उसे भारत को 215 रन या उससे कम पर रोकना होगा।
हाल ही में दुबई में अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों से हराया था। इस टूर्नामेंट में भारत के लिए अभिज्ञान कुंडू और वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं पाकिस्तान की बल्लेबाजी की अगुवाई समीर मिन्हास कर रहे हैं। गेंदबाजी में पाकिस्तान के अली रज़ा ने अब तक 12 विकेट लिए हैं, जबकि भारत के हेनिल पटेल ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें: Under-19 World Cup में एशिया कप की हार का बदला लेने उतरेगा भारत, पाकिस्तान को शिकस्त देने पर होंगी नजरें
भारत में IND vs PAK अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 सुपर सिक्स मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। वहीं लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल की दिशा तय करने वाला बेहद अहम गेम माना जा रहा है।