सिराज और स्टोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को ड्रॉ करवा दिया है। 311 रनों से पीछे रहने के बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की। दूसरी पारी में भारत के तीन खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। इस मुकाबले के बाद भारत के पास सीरीज बराबरी करने का मौका होगा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। केएल राहुल ने 46 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 58 रन बनाए। उसके अलावा साई सुदर्शन ने 61, शुभमन ने 12, पंत ने 54 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 20, ठाकुर ने 41, वाशिंगटन सुंदर ने 27 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 358 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 5 विकेट चटकाए। वहीं आर्चर ने 3, क्रिस वोक्स ने 1 और लियाम डॉसन ने 1 विकेट चटकाए।
वहीं इंग्लैंड ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 669 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 311 रनों की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने 166 रनों की साझेदारी की। जैक क्रॉली ने 84 रन बनाए। वहीं बेन डकेट ने 94 रन बनाए। उसके अलावा ऑली पोप ने 71 रन बनाए। वहीं जो रूट ने 150 और बेन स्टोक्स ने 141 रनों की पारी खेली। क्रिस वोक्स ने 26 और ब्राइडन कार्स ने 47 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ज्यादा मौके नहीं दिए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 2, वाशिंगटन सुंदर ने 2, अंशुल कंबोज ने 1 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट चटकाए।
311 रनों से पीछे होने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दो विकेट बिना कोई रन ही गिर गया। उसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल के बीच 188 रनों की साझेदारी हुई। केएल राहुल 90 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उसके बाद शुभमन गिल 103 रन बनाकर लंच से पहले आउट हो गए। यहां से रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करके इंग्लैंड के जीत की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज में रचा इतिहास
उसके बाद रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को झुकने पर मजबूर कर दिया। रविंद्र जडेजा ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2, आर्चर ने 1 और स्टोक्स ने 1 विकेट चटकाए।