
भारत बनाम बांग्लादेश (सौजन्य-एक्स)
हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। जहां सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने मैदान में उतरेगी। बांग्लादेश के खिलाफ भारत पहले ही टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ आगे है मतलब सीरीज भारत पहले ही अपने नाम कर चुका है, लेकिन आज भारतीय टीम बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में नज़र आएगी।
बता दें, कि टी20 सीरीज से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच हुए दो मैचों की टेस्ट में भारत ने 2-0 से जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम की थी और आज भी वहीं होते नज़र आ सकता है। इस बार युवा कप्तान की अगुवाई में भारत के युवा खिलाड़ी मैदान में भारत के लिए खेल रहे है जहां खिलाड़ियों ने किसी भी मुकाबले में निराश नहीं किया है, चाहे वे मयंक यादव हो या फिर तीन साल बाद वापसी करने वाले वॉशिंंगटन सुंदर सभी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज हेड कोच गौतम गंभीर और युवा कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में एक बार फिर टीम बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल का तीसरा मुकाबला आज यानी शनिवार 12 अक्टूबर को शाम 7 बजे खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टॉस शाम 6.30 बजे होगा।
भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल का तीसरा मुकाबला तेलंगाना में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।
टी20 इंटरनेशनल का तीसरा और आखिरी मैच भारत और बांग्लादेश के बीच का लाइव मैच टीवी में स्पोर्ट्स 18 द्वारा प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जिओ सिनेमा पर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- जाम साहब के उत्तराधिकारी होंगे पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, राजघराने ने किया ऐलान
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा।
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदयोय, मेहदी हसन मिराज, महमुदुल्लाह, जकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, तंजीद हसन, रकीबुल हसन।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने उपकप्तान






