फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार भारतीय महिला टीम फाइनल में पहुंची। भारत की अंडर-19 महिला टीम ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से हराकर फाइनल में पहुंची। पिछले सीजन के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। वहीं इस बार भारत की टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल का मुकाबला साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा। यह मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसा पर 113 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन बीच के ओवर में भारतीय टीम ने वापसी की। जिस कारण से इंग्लैंड की टीम 113 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए डेविना पेरिन ने 45 रन बनाए। वहीं उनकी साथ बैटर जेमिमा स्पेंस ने 9 रनों का योगदान दिया। उसके बाद जॉनसन बिना खाता खोले ही आउट हो गई।
अबि नोरग्रोव ने कुछ देर संभल कर खेला। लेकिन 30 के निजी स्कोर पर वो भी आउट हो गई। अंत में अमू सुरेनकुमार ने 14 रनों की पारी खेलकर किसी तरह टीम को 110 के पार पहुंचाया। भारत के लिए परुनिका सिसोदिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वैष्णवी का जादू एक बार फिर देखने को मिला। वैष्णवी शर्मा ने 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं आयुषी के खाते में दो विकेट आया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को 114 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को कोई मुश्किल नहीं हुई। जी तृषा ने अपने अंदाज में खेलना शुरू किया। तृषा ने 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली। वहीं जी कमालिनी ने लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाया। कमालिनी ने नाबाद 56 रनों की पारी खेली। तृषा के आउट होने के बाद सनिका चलके ने बखूबी साथ दिया। सनिका ने नाबाद 11 रन बनाकर मुकाबले को जीत दिला दी। हालांकि विजयी चौका कमालिनी के बल्ले से आया। इसके साथ भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है। इंग्लैंड के लिए ब्रेट ने एकमात्र सफलता हासिल की।