भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Washinton Sundar Injury: भारतीय टीम 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बिना किसी औपचारिक अभ्यास मैच के मैदान पर उतरने वाली थी। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि बीसीसीआई 4 फरवरी को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टीम के लिए एक वार्म-अप मैच आयोजित करने पर विचार कर रहा है। यह मैच या तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो सकता है या फिर इंडिया ए के खिलाड़ियों के साथ एक इंट्रा-स्क्वाड मुकाबला हो सकता है। इससे टीम को मैच कंडीशन में उतरने का अवसर मिलेगा और खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए तैयार होने में मदद मिलेगी।
टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और बल्लेबाज तिलक वर्मा की फिटनेस है। सुंदर को साइड स्ट्रेन (पसलियों और पीठ के पास की मांसपेशी) की समस्या है, जिसकी रिकवरी धीमी चल रही है। ऐसे में वे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। वहीं तिलक वर्मा की रिकवरी अच्छी बताई जा रही है और उम्मीद है कि वे 12 फरवरी को होने वाले दूसरे मैच तक फिट हो जाएंगे। चयनकर्ता चाहते हैं कि 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महामुकाबले तक टीम पूरी तरह से तैयार हो।
वाशिंगटन सुंदर के विकल्प के रूप में रियान पराग का नाम सबसे आगे चल रहा है। पराग खुद कंधे की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में तैयार करने को कहा गया है। पराग 28 और 30 जनवरी को दो सिमुलेशन मैच खेलेंगे। यदि वे फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं, तो 2 फरवरी को उन्हें मुंबई में टीम के साथ जोड़ने का निर्देश दिया जा सकता है। उन्होंने यो-यो फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, जो टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर है।
साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सुंदर की जगह रवि बिश्नोई और तिलक वर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया था। अब 30 जनवरी तक टीम में आवश्यक आधिकारिक बदलाव किए जा सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार, “वाशिंगटन सुंदर को जल्दी वापस लाना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि इससे उनके आईपीएल सीजन पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए बैकअप विकल्पों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।”
ये भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा भारत के लिए…कीवी गेंदबाजों की धुलाई देख इरफान पठान ने लुटाया प्यार, सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
इस वार्म-अप मैच और बैकअप विकल्पों से टीम प्रबंधन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने तक भारतीय टीम संतुलित और फिट हो। वाशिंगटन और तिलक की फॉर्म और फिटनेस पर नजर रहेगी, जबकि रियान पराग और अन्य खिलाड़ी संभावित बदलाव के लिए तैयार रहेंगे। इस तरह भारतीय टीम विश्व कप की तैयारी में अंतिम रूप देने की कोशिश कर रही है ताकि शुरुआती मुकाबलों में पूरी ताकत के साथ उतर सके।