रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से रौंदकर ना केवल फाइनल में एंट्री की है, बल्कि अपना बदला भी पूरा कर लिया है। भारत की इस जीत से पूरा देश खुशी से झूम उठा है। वहीं इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी बड़ खुलासा किया है।
दरअसल, भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक अजय रहते हुए फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने लगी स्टेज में बिना मैच हारे सेमीफाइनल में एंट्री की थी। जिसके बाद अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। जिसके बाद कप्तान रोहित ने कहा कि ऐसा ही हो रहा है जैसा कि उन्होंने टीम बनाते समय सोचा था।
रोहति शर्मा ने खुलासा किया कि टीम के गठन के दौरान हमारी टीम में इस बात पर चर्चा हुई थी कि ऐसी टीम बनाई जाए जिसमें प्लेइंग 11 में 6 बॉलिंग ऑप्शन हो और निचले क्रम तक बैटिंग मजबूत रहे। रोहित के अनुसार ऐसा हुआ भी और उन्होंने इसका श्रेय सभी को दिया।
रोहित शर्मा ने 6 बॉलिंग ऑप्शन के बारे में कहा, “यह कुछ ऐसा था जो मैं वाकई चाहता था, छह बॉलिंग ऑप्शन और फिर नंबर 8 तक बैटिंग। हमने टीम बनाते समय इस पर चर्चा की। इसका श्रेय इसमें शामिल सभी लोगों को जाता है। अगर टीम में छह बॉलिंग ऑप्शन हैं तो आप अपनी पसंद का कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
वहीं रोहित ने विराट कोहली के शानदार पारी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने इसके बारे में कहा, “वह कई सालों से हमारी टीम के लिए ऐसा करते आ रहे हैं। हम काफी शांत थे। हम वह बड़ी साझेदारी चाहते थे जो श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने की। फिर आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या के शॉट काफी अहम रहे।”
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जाने के बारे में रोहित शर्मा ने कहा, “मैं इससे काफी खुश हूं। जब आप फाइनल में होते हैं तो आप चाहते हैं कि आपके सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों। यह ऐसी चीज है जो हमें काफी आत्मविश्वास देती है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। समय आने पर इस बारे में सोचा जाएगा। मैं यह भी चाहता हूं कि खिलाड़ी आराम करें।”
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचते ही फाइनल की जगह तय हो गई है। अब इस आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी दुबई में खेला जाएगा। खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को होगी। फाइनल में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरा सेमीफाइनल आज बुधवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।