वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Score Century: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 और भारत अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे दो यूथ टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में शतक लगाकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वैभव यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 78 गेंदों में शतक लगाया। यह वैभव का यूथ टेस्ट में दूसरा शतक है। दोनों ही शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया है। 14 वर्षीय वैभव ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक और चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।
वैभव ने 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं 78 गेंदों पर शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने पहले एक छक्का और फिर दो लगाकर चौके लगाए। वैभव ने अपनी पारी में 89 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 8 छक्के लगाए। वैभव 113 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने सभी गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा।
भारत के लिए पारी की शुरुआत वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। आयुष 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद विहान मल्होत्रा भी 6 रन बनाकर चलते बने। यहां से पारी को वैभव और अभिज्ञान ने मिलकर संभाला। दोनों के बीच 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। वैभव 221 के स्कोर पर शतक बनाकर आउट हो गए। खबर लिखें जाने तक भारत ने 35 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाए है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से महज 9 रन पीछे है।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जीत के साथ किया आगाज, श्रीलंका को 59 रनों से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 243 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन होगन ने 92 रनों की पारी खेली। उसके अलावा जेड होलिक ने 38, एलेक्स ली यंग ने 18, जेम्स ने 13 और साइमन बज ने 15 रनों की पारी खेली। भारत के लिए दीपेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। दीपेश ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं किशन कुमार ने 3, अममोलजोत सिंह ने एक और खिलान कुमार ने 1 विकेट चटकाए।