प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल अब भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। जीत के बाद पाक कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा बयान देते हुए भारतीय टीम को सीधे चुनौती दी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम खास है और किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखती है।
दुबई में खेले गए सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 124 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम को दबाव में रखा। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
मैच के बाद कप्तान सलमान आगा ने कहा कि यह जीत साबित करती है कि उनकी टीम कुछ अलग है। उन्होंने माना कि बल्लेबाजी में थोड़ी कमियां हैं लेकिन टीम इस पर काम कर रही है। सलमान बोले, “हम जानते हैं हमें क्या करना है। हम भारत के खिलाफ भी पूरी ताकत से उतरेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे।”
अब भारत और पाकिस्तान की टीमें तीसरी बार इस टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। यह महामुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें खिताब के लिए पूरी तैयारी में जुट गई हैं और फैन्स के बीच इस भिड़ंत को लेकर खासा उत्साह है।
Pakistan’s never-say-never attitude earns them a spot in the Final! 😍 Defending a modest target, 🇵🇰 were at their best with the ball & in the field, standing up on the big stage claiming a thumping win!#PAKvBAN #DPWorldAsiaCup2025 #ACC pic.twitter.com/uqALRLxjOU — AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 25, 2025
मैच में शाहीन शाह आफरीदी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 13 गेंदों पर 19 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में 3 अहम विकेट झटके। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। शाहीन ने कहा, “छोटा टारगेट होने पर शुरुआती विकेट लेना जरूरी था और वही हमारी रणनीति थी।”
यह भी पढ़ें: तस्कीन अहमद ने रचा इतिहास, T20I में बांग्लादेश के लिए ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
बांग्लादेश की ओर से कप्तानी कर रहे जाकेर अली ने हार के लिए अपनी बल्लेबाजी लाइनअप को दोष दिया। उन्होंने कहा, “हमारी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन बैटिंग ने पिछले दो मैचों में निराश किया है।” पाकिस्तान की इस जीत ने भारत-पाक फाइनल को और भी रोमांचक बना दिया है। कप्तान सलमान के बयान से साफ है कि पाकिस्तान टीम भारत को हराने के इरादे से उतरेगी। अब देखना होगा कि 28 सितंबर को कौन बनेगा एशिया का सरताज।