स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने सीरीज भी गंवा दी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत को घर में 12 सालों के बाद हराया। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली अभी तक इस सीरीज में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। आज कोहली जब आउट तब से ही गुस्से में दिख रहे थे। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विराट कोहली दूसरी पारी में संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन सैंटनर एक बार फिर उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया। 30वें ओवर की आखिरी गेंद जाकर विराट कोहली के पैड से टकराई और अंपायर ने आउट दे दिया। अंपायर के आउट देने के बाद कोहली ने डीआर का इस्तेमाल किया। डीआरएस में गेंद विकेट से छूकर जाती हुई दिखाई दी। जिसके बाद विराट को इस भरोसा नहीं हुआ।
Virat Kohli was so disappointed and angry the way he got out today at Pune.🥺
– THIS IS HEARTBREAKING..!!! 💔pic.twitter.com/5SJ33TTLFu
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 26, 2024
इस तरह से आउट होने के बाद विराट काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। ड्रेसिंग रूम जाने के दौरान विराट का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने अपना बैट आईस बॉक्स में जोर से मारा। जिसके बाद उनका बल्ला हल्का से टूटा हुआ लगा। उन्होंने अपने बल्ले को देखा और फिर अपने ड्रेसिंग रूम में चल दिए। विराट का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस सीरीज में विराट से ऐसी गलतियां हो रही है जो उन्हें भी नहीं यकीन हो रहा है। विराट की नाराजगी साफ बयां कर रही है कि अब उनपर भी उंगलियां उठने लगी है।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: एक रन के चक्कर में पड़ गए लेने के देने, करवा बैठे भारतीय टीम का बड़ा नुकसान
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाकर भारत को पहली पारी में 156 रन पर समेट दिया था। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया। लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच की दूसरी पारी में विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हो गए।