बारिश के कारण रद्द हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच का पहला टी20 (फोटो- @BCCI)
IND vs AUS 1st T20I Abandoned Due to Rain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया। शुरुआत से ही मौसम ने खेल में खलल डाला, जिसके चलते मुकाबले को 18-18 ओवर का कर दिया गया था। हालांकि, खेल आगे बढ़ने के बाद 4.4 ओवर के बाद फिर से बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
बारिश रुकने से पहले भारत ने 9.4 ओवर में 97 रन पर एक विकेट खो दिया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल लय में नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने तेज गति से रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उनकी बल्लेबाजी देखकर दर्शकों को उम्मीद है कि यह जोड़ी सीरीज में अहम भूमिका निभाएगी।
The first #AUSvIND T20I has been abandoned due to rain. 🌧️ Scorecard ▶️ https://t.co/VE4FvHBCbW#TeamIndia pic.twitter.com/biJYDFe9Ah — BCCI (@BCCI) October 29, 2025
इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे। उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन का स्कोर खड़ा किया। वो नॉथन एलिस का शिकार बने। इसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव का बल्ला एशिया कप 2025 में खामोश रहा। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने बता दिया कि उनकी फॉर्म कभी भी वापस लौट सकती है।
इस पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों ही लय में नजर आए। शुभमन गिल ने बेहतरीन टाइमिंग के साथ खेलते हुए 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक चौके शामिल रहे। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपने अंदाज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर नाबाद 39 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी में कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, जो दर्शकों के लिए देखने लायक थे। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले में अबतक मजबूत स्थिति में थी।
कैनबरा में खेले गए पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने दो बेहतरीन छक्के लगाकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 150 छक्कों का आंकड़ा पूरा कर लिया। वह ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें और भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने हासिल की थी। हालांकि, सूर्या ने यह मुकाम रोहित से काफी कम पारियों में पूरा किया।
Milestone unlocked 🔓 1️⃣5️⃣0️⃣ sixes and counting for Captain @surya_14kumar in T20Is 🔥 Updates ▶️ https://t.co/VE4FvHCa1u#TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/wyLphOxwII — BCCI (@BCCI) October 29, 2025
ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, टी20 में 150 छक्के, इस लिस्ट में कर गए हैं टॉप
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और नितीश रेड्डी को बाहर रखा। हालांकि भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आखिरी मैच जीतने के बाद टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है। टी20 एशिया कप 2025 में भारत अपराजित रहा था, और अब वह ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत की लय बनाए रखने उतरेगा।