इमरान ताहिर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां कई तरह के अजूबे देखने मिलते हैं। कभी बल्ले से तो कभी गेंद से खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा तो क्रिकेट फैंस को तब मजा आता है कि जब कोई खिलाड़ी अद्भुत फील्डिंग करता है। जिसके देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। कुछ ऐसा ही कमाल साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर इमरान ताहिर ने 45 की उम्र में दिखाया है।
इमरान ताहिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो कुछ टी20 लीग में खेलते दिखाई देते हैं। फिलहाल वो अपने ही देश की टी20 लीग SA20 में खेल रहे हैं और इस लीग में इमरान ताहिर ने 45 साल की उम्र में 25 साल के खिलाड़ी जैसा जोश दिखाया है। उन्होंने हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने ऐसी फुर्ती दिखाई मानो वो कोई 20-25 साल का युवा खिलाड़ी हो।
Age is just a number for Imran Tahir 💪 #BetwaySA20 #DSGvJSK #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/uPiYJnirvf
— Betway SA20 (@SA20_League) January 14, 2025
दरअसल, जोबर्ग सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए इमरान ताहिर ने डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ वियान मुल्डर का कैच पकड़ा। मुल्डर ने डोनोवन फरेरा की गेंद को गली और प्वाइंट के बीच में खेलने की कोशिश की। इमरान ताहिर गली में फील्डिंग कर रहे थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद इमरान ताहिर के दाईं ओर गई और इमरान ताहिर ने छलांग लगाकर उसे लपक लिया। वह जमीन पर गिरने के बाद किसी जवान आदमी की तरह उठा और फिर भागा। उनका सेलिब्रेट करने का अंदाज हमेशा से ही ये रहा है।
कैच लेने और लगातार दो मैच जीतने के बाद इमरान ताहिर ने कहा, “मैं बस खुश हूं कि मैं टीम के लिए वह कैच पकड़ पाया। फील्डिंग अभ्यास में बहुत मेहनत की जाती है, जो अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता है। जब पेशेवर मैच के दौरान दर्शकों के सामने हमारी मेहनत को पहचाना जाता है, तो यह किसी पुरस्कार से कम नहीं होता है।”
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जानकारी के लिए बता दें कि इमरान ताहिर का इस तरह कैच पकड़ना क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग ताहिर की फुर्ती को देखकर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है।