पाकिस्तान में आईपीएल पर प्रतिबंध (सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारत-पाकिस्तान के तनाव की स्थिति अपने चरम पर है। जिसका असर खेल पर भी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है। जी हां, दरअसल हम दुनिया की सबसे बड़ी व लोकप्रिय लीग आईपीएल 2025 की बात कर रहे हैं। भारत-पाकिस्तान तनाव का बुरा असर आईपीएल 2025 पर पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को एक हफ्ते के लिए आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले 8 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले को बीच में ही रद्द कर दिया था।
इसके बाद फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि अगर आईपीएल 2025 रद्द हुआ तो इसका कितना नुकसाल होगा। जिन्होंने मैच की टिक खरीदा हैं, उनके पैसे रिफंड होंगे या फिर नहीं? इस लेख में आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।
अब तक आईपीएल 2025 का में आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। 8 मई तक मौजूदा सीजन के कुल 58 मुकाबले हो चुके हैं। जिसके बाद अगले हफ्ते के मुकाबले हैदराबाद, चेन्नई, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर और मुंबई में खेले जाने थे। ऐसे में पहले से ही फैंस ने मुकाबले के लिए टिकक खरीदे थे। लेकिन पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालात को देखते हुए आईपीएल को इस हप्ते के लिए रद्द करना पड़ा। ऐसे में फैंस को उनके खरीदे हुए टिकट का पैसा रिफंड होगा या नहीं। ये सवाल उन्हें बहुत परेशान कर रहा है।
यदि हम नियम के तहत बात करें तो किसी भी मैच को बारिश या फिर किसी आपातकालीन स्थिति में रद्द या स्थगित किया जाता है। ऐसे में फैंस के खरीदे हुए टिकट का पैसा वापस कर दिया जाता है। ऐसे में फैंस को अपने टिकट के पैसे के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आने वाले दिनों में मैच को रद्द भी किया जाता है तो फैंस का पैसा रिफंड कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान अटैक के बाद IPL 2025 पर संकट के बादल, लीग जारी रखने के लिए शुक्रवार को लिया जाएगा फैसला
खबर है कि आईपीएल 2025 के शेष 16 मुकाबलों को किसी दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट किया जा सकता है। आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले की तारीख 25 मई थी, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि अब फाइनल मुकाबला जून में हो सकता है।