हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और लौरा वोल्वार्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
Women’s ODI World Cup 2025: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत के बाद भी भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने उन्हें पछाड़ते हुए नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। मंधाना अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं, जबकि एश्ले गार्डनर तीसरे स्थान पर पहुंची हैं।
वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में लौरा वोल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए शतक ठोके थे। उनके दमदार प्रदर्शन का सीधा असर रैंकिंग में देखने को मिला। दो पायदान ऊपर चढ़कर उन्होंने पहली बार वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। दूसरी ओर, स्मृति मंधाना फाइनल और सेमीफाइनल में फ्लॉप रहीं, जिसका खामियाज़ा उन्हें नंबर 1 की कुर्सी गंवाकर भुगतना पड़ा।
हालांकि मंधाना की रैंकिंग में गिरावट आई है, लेकिन बाकी भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह अपडेट काफी सकारात्मक रहा। सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को 9 स्थान का फायदा हुआ है और वे पहली बार टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी चार पायदान की छलांग लगाई है और अब वे 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
दीप्ति शर्मा को तीन स्थान का फायदा मिला है और अब वे 21वें नंबर पर हैं। युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। उन्हें चार स्थान का फायदा हुआ है और वे 30वें स्थान पर आ गई हैं। इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है।
फाइनल में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने वाली दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान की बढ़त हासिल की है और अब वे चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। टॉप 20 में दीप्ति ही एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में भी उनका प्रदर्शन स्थिर रहा है—वे पांचवें स्थान पर कायम हैं।
गेंदबाजी में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन का जलवा बरकरार है, और वे नंबर 1 पर बनी हुई हैं। वहीं भारत की उभरती गेंदबाज श्री चरणी को 7 स्थान का फायदा मिला है, जिससे वे अब 23वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
ये भी पढ़ें: इधर भारतीय बेटियों ने जीता वर्ल्ड कप का खिताब, उधर पाकिस्तान ने कोच पर निकाला गुस्सा, किया ये ऐलान
हालांकि टीम इंडिया ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन व्यक्तिगत रैंकिंग में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। स्मृति मंधाना भले ही शीर्ष स्थान से नीचे खिसक गई हों, मगर भारतीय खिलाड़ियों के सामूहिक प्रदर्शन ने विश्व क्रिकेट में देश की स्थिति और मजबूत की है। आगामी सीरीज में खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फिर से रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश करेंगे।