
Indian U 19 vs Pakistan U 19
ICC U19 World Cup 2026, IND U19 vs PAK U19: आईसीसी अंडर19 वर्ल्ड कप 2026 में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है। लीग स्टेज में दोनों टीमें अलग-अलग ग्रुप में होने की वजह से आमने-सामने नहीं आई थीं। टीम इंडिया ग्रुप बी में शामिल थी, जबकि पाकिस्तान की टीम ग्रुप सी का हिस्सा रही। ऐसे में पहले चरण में यह बहुप्रतीक्षित भिड़ंत नहीं हो सकी। हालांकि अब सुपर-6 स्टेज में दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें आमने-सामने होंगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच यह बड़ा मुकाबला 1 फरवरी को जिम्बाब्वे के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रुप बी में टॉप स्थान हासिल किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रही। इसी समीकरण के चलते सुपर-6 में दोनों टीमों की भिड़ंत तय हो गई है। इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
भारत और पाकिस्तान की अंडर19 टीमें इससे पहले एसीसी अंडर19 एशिया कप 2025 में आमने-सामने आई थीं। उस टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को बुरी तरह मात दी थी। उस फाइनल में भारतीय टीम गेंद और बल्ले दोनों से उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थी, जिससे एशिया चैंपियन बनने का सपना टूट गया था। अब अंडर19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम उसी हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
इस मुकाबले में खास नजरें दोनों टीमों के उभरते सितारों पर होंगी। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी अंडर19 लेवल पर सबसे बड़े सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों ने हाल के मैचों में बेहतरीन पारियां खेलकर रनों की बारिश की है। ऐसे में 1 फरवरी को इन दोनों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Under-19 World Cup: लगातार तीन जीत के साथ सुपर-6 में पहुंचा भारत, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदा
पाकिस्तान की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में काफी मजबूत नजर आई है। वहीं टीम इंडिया की बल्लेबाजी ने हमेशा की तरह प्रभावित किया है। भारत के लिए आयुष म्हात्रे, अभिज्ञान कुंडू, विहान मल्होत्रा और एरोन जॉर्ज जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह मुकाबला न सिर्फ सुपर-6 के लिहाज से अहम होगा, बल्कि मनोवैज्ञानिक बढ़त के लिए भी बेहद खास माना जा रहा है।






