अभिषेक शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC T20I Ranking: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को जारी किए गए ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहाहै। टी20 आई रैंकिंग में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों ने ताजा रैंकिंग में टॉप पर है। पिछले हफ्ते दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने चक्रवर्ती ने 14 रेटिंग अंक के फायदे से शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत की। उनके 747 अंक हो गए हैं। वो लगातार दूसरे सप्ताह भी टॉप पर रहे हैं। पिछले हफ्ते 11 स्थान की छलांग लगाने वाले पाकिस्तान के अबरार अहमद को नवीनतम रैंकिंग में 12 स्थान का फायदा हुआ है।
अबरार अहमद अब रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान ने छह स्थान के फायदे के साथ शीर्ष 10 में वापसी की है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एशिया कप के अपने पिछले दो मैच में आठ के औसत से छह विकेट चटकाए हैं। ऑलराउंडर सूची में शीर्ष पर बरकरार पंड्या गेंदबाजी रैंकिंग में छह स्थान आगे बढ़कर 60वें स्थान पर हैं। वहीं ऑलराउंडर की सूची में दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी मौजूद हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उन्होंने ओमान के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप मैच में 38 रन की तेजतर्रार पारी खेलने के अलावा रविवार को पाकिस्तान के 171 रन के स्कोर का पीछा करते हुए 74 रन की मैच विजयी पारी खेली। पाकिस्तान के खिलाफ 19 गेंद में नाबाद 30 रन की पारी खेलकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने वाले तिलक वर्मा को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी एक स्थान के फायदे से शीर्ष पांच में जगह बनाने के करीब पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बाद क्या वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? BCCI को खुद दी जानकारी
भारत के खिलाफ 45 गेंद में 58 रन की पारी खेलने वाले पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 31 स्थान के फायदे से 24वें पायदान पर हैं।श्रीलंका के खिलाफ धैर्यपूर्ण पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले हुसैन तलत भी लंबी छलांग लगाकर पुरुष टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में संयुक्त रूप से 234वें स्थान पर हैं। बांग्लादेश के सैफ हसन भी सुपर चार चरण के मैच में 61 रन की पारी खेलने के बाद 133 रन के फायदे से 81वें पायदान पर हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)