वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी (फोटो-सोशल मीडिया)
दुबई: आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में 11 जून से खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने वाली टीम को पिछली बार से दोगुनी राशि मिलेगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए कुल पुरस्कार राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो पिछली बार से कहीं अधिक ज्यादा है। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 30 करोड़ 81 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं उपविजेता को 18 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं पिछली बार उपविजेता टीम को 6.8 करोड़ रुपये मिले थे।
आईसीसी ने प्राइज मनी मे बढोतरी करके टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इस दौरान आईसीसी ने सभी टीमों को कुछ ना कुछ इनाम दिए हैं। आईसीसी के द्वार से कोई खाली हाथ नहीं लौटेगा। लगातार दो बार फाइनल खेलने के बाद तीसरे नंबर पर रहने के कारण भारत को 12 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
आईसीसी चौथे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड टीम को करीब 10.2 करोड़ रुपए देगी। पांचवें नंबर के लिए इंग्लैंड को 8.2 करोड़, छठे स्थान पर रही श्रीलंका को 7.1 करोड़, सातवें स्थान पर रहने के लिए बांग्लादेश को 6.1 करोड़ और आठवें स्थान पर रही वेस्टइंडीज को 5.1 करोड़ रुपये मिलेंगे।
वहीं टेबल में नौवें स्थान पर रहने वाले पाकिस्तान को भी 41 लाख रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि 2021 और 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को प्राइज मनी के रूप में तकरीबन 13.7 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया था।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के प्राइज मनी की घोषणा करते हुए जय शाह ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा सीजन काफी रोचक हुआ। सबसे आखिर में पता चला कि इस बार फाइनल में कौन सी दो टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लॉर्ड्स में होने वाला फाइनल भी काफी रोचक होगा और जो टीम लगातार पांच दिन तक अच्छा खेल दिखाएगी, वो चैंपियन बनेगी।