अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले अरुण जेटली स्टेडियम में एक मजेदार और मस्ती भरा पल देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और मेंटर दिनेश कार्तिक के बीच मजेदार बाते हुई। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नेट्स पर अभ्यास कर रहे अक्षर पटेल को देखकर दिनेश कार्तिक वहां पहुंच गए। जैसे ही अक्षर ने उन्हें देखा, उन्होंने तुरंत बल्लेबाजी रोक दी और उनसे मिलने के लिए नेट्स के पास खड़े हो गए। इस वाकया पर कार्तिक थोड़े शर्मिंदा हो गए और मुस्कुराते हुए बोले, “ये तू खेल ना, मजाक मत कर। कप्तान की तरह व्यवहार कर और मेरा ध्यान मत भटका!” वीडियो आप यहां देख सकते हैं…
KL Rahul with Dinesh karthik ❤️
Bengaluru boy and Bengaluru player bond go well champ KL 💙 #DCvsRCBpic.twitter.com/Tnd8xSbU2R
— Pragadees 🇮🇳 (@pragadees20O6) April 26, 2025
दिल्ली कैपिटल्स इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है और आठ मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं पिछली भिड़ंत में दिल्ली ने केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु को मात दी थी। आज जरूर बेंगलुरु की टीम पलटवार करने उतरेगी। आज का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।
टीम के युवा खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैकगर्क ने अक्षर की तारीफ करते हुए कहा कि वो उन खिलाड़ियों में से हैं जिनका सभी सम्मान करते हैं और जिनका नेतृत्व स्वाभाविक होता है। वह टीम में सकारात्मक माहौल बनाए रखते हैं और हमेशा मुस्कुराते रहने की सलाह देते हैं। उनके साथ ऐसा लगता है जैसे आप अपने कप्तान से नहीं बल्कि किसी पुराने दोस्त से बात कर रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हालांकि अक्षर पटेल टूर्नामेंट के शुरुआती चरण में एक छोटी चोट के कारण ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने अपने पूरे ओवर फेंके, जो दिल्ली के लिए एक अच्छी खबर है। दूसरी ओर, आरसीबी के लिए क्रुणाल पंड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक नौ मैचों में 12 विकेट लिए हैं और टीम में अपनी उपयोगिता सिद्ध की है।