हर्षित राणा (फोटो- सोशल मीडिया)
harshit rana vs Devon Conway: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा और न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के बीच खास टक्कर देखने को मिली। इस मैच में हर्षित राणा ने न सिर्फ कॉनवे का अहम विकेट लिया, बल्कि अपने जश्न के अंदाज से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मैदान पर दिखी यह जंग सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट गलियारों तक चर्चा का विषय बन गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को डेवोन कॉनवे ने आक्रामक शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाया और कम गेंदों में तेजी से रन बटोरे। कॉनवे ने 9 गेंदों में 19 रन की तेज पारी खेली, जिससे लगने लगा कि वह भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड की बढ़ती रन गति को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंद हर्षित राणा को सौंपी। हर्षित ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। उन्होंने कॉनवे को अपनी चाल में फंसाया और उन्हें पवेलियन भेज दिया। यह विकेट मैच के शुरुआती ओवरों में भारत के लिए बेहद अहम साबित हुआ।
कॉनवे का विकेट लेने के बाद हर्षित राणा ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने बल्लेबाज की ओर चार उंगलियां दिखाईं। इस इशारे के पीछे खास वजह थी। दरअसल, इस पूरे न्यूजीलैंड दौरे के दौरान हर्षित राणा अब तक कॉनवे को चार बार आउट कर चुके हैं। उनका यह जश्न उसी रिकॉर्ड की ओर इशारा कर रहा था।
Harshit Rana strikes in the very first over! 💣 A timely wicket from #HarshitRana shifts the momentum in India’s favour as he dismisses Devon Conway for the 4th time on this tour.💪🏻#INDvNZ, 2nd T20I | LIVE NOW 👉 https://t.co/Be1n2FWbLQ pic.twitter.com/KTWtsCdy6b — Star Sports (@StarSportsIndia) January 23, 2026
ये भी पढ़ें: क्या फिर लौट आई बुमराह की पुरानी चोट? न्यूजीलैंड सीरीज के बीच आराम ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, जानें इनसाइड स्टोरी
आईपीएल से ही हर्षित राणा को गौतम गंभीर का शिष्य माना जाता है। गंभीर की तरह ही हर्षित भी मैदान पर आक्रामक सोच और निडर रवैये के साथ खेलते नजर आते हैं। बड़े बल्लेबाज के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करना और दबाव में विकेट निकालना उनके खेल की पहचान बनती जा रही है। हर्षित राणा का इस तरह लगातार प्रदर्शन करना भारतीय टीम के लिए सकारात्मक संकेत है। बड़े मैचों में बड़े बल्लेबाजों को आउट करने की उनकी काबिलियत आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।