हार्दिक पांड्या और उनके बेटे अगस्त्य का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रहा है। इसमें दोनों की प्यारी बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। हाल ही में अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविक से अलग होने की खबरों के बाद हार्दिक अपने बेटे के साथ सुकून भरे पल बिताते नजर आए। वीडियो में अगस्त्य पूरा मन से भजन गा रहा है और हार्दिक उसका साथ दे रहे हैं। इस भावुक दृश्य ने फैंस का दिल छू लिया और उन्होंने इस पिता-पुत्र की जोड़ी की खूब सराहना की।
यह भी पढ़ें: बिहार में खेल का महाकुंभ, इंडियन ओपन एथलेटिक्स में कई ओलंपियन दिखाएंगे जौहर
ऐसा रहा है हार्दिक का करियर
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस तीसरे पायदान पर रही थी। इस बार भी मुंबई की टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अब तक 11 टेस्ट, 94 वनडे और 114 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने बल्ले से 4248 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए 202 विकेट अपने नाम किया है।