भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Snake Disrupts Indian Team’s Training: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने जीत के साथ शुरुआत कर दी है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराने के बाद अब भारतीय महिला टीम दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा। इस मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान भारतीय टीम को मैदान में सांप रेंगता दिखा। जिसके बाद टीम ने अभ्यास रोक दी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम शुक्रवार शाम जब अभ्यास कर रही थी, तभी आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक सांप रेंगता हुआ दिखा। जिसके बाद भारतीय महिला टीम ने अभ्यास रोक दी। श्रीलंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। यहां सांप या ‘गरंडिया’ (सिंहली भाषा में) दिखना आम बात है।
लंका प्रीमियर लीग के मैचों के दौरान भी सांप स्टेडियम में घुस गया था और इस साल जुलाई में श्रीलंका-बांग्लादेश वनडे के दौरान भी दिखाई दिया था। एक मैदानकर्मी ने कहा कि यह जहरीला नहीं है और काटता भी नहीं है। यह एक ‘गरंडिया’ है, बस चूहों की तलाश में रहता है।
शुक्रवार को भूरे रंग का यह सांप नालियों और स्टैंड के करीब रेंगता हुआ देखा गया और इसी समय भारतीय खिलाड़ी मध्य विकेट से नेट्स की ओर बढ़ रही थीं। हालांकि खिलाड़ी घबराने के बजाय इसे दिलचस्पी से देख रही थीं, उनके साथ सहयोगी स्टाफ और मीडिया दल भी मौजूद था। भारत महिला विश्व कप के अपने दूसरे मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान से भिड़ेगा। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में सह मेजबान श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की थी।
जब भी भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होती हैं, तो दोनों देशों के फैन्स रोमांचित हो जाते हैं। हर बार उम्मीद होती है कि इस बार मैच में कुछ नया होगा, इतिहास बदलेगा। लेकिन सच्चाई यह है कि दोनों टीमों के बीच अब तक का फासला बहुत बड़ा रहा है। अब तक दोनों ने 16 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से भारत ने 13 जीते हैं, जबकि पाकिस्तान केवल 3 बार जीत पाया है। एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट में तो पाकिस्तान अब तक एक भी मैच नहीं जीत सका है। भारत ने सभी 11 वनडे मुकाबले अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने जीत के साथ की शुरुआत, साउथ अफ्रीका को 10 विकेटों से रौंदा
भारत की महिला टीम हर बार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करती रही है। चाहे वह वर्ल्ड कप का कोई महत्वपूर्ण मुकाबला हो या किसी टूर्नामेंट का शुरुआती मुकाबला। उनके लिए ये मैच बस एक और पड़ाव होते हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए भारत से भिड़ंत एक बड़ी चुनौती बन जाती है। एक ऐसा मौका जिसमें वे खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं, और उस अंतर को कम करने की कोशिश करते हैं जो सालों से दोनों टीमों के बीच बना हुआ है।