शुभमन गिल और रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Shubman Gill Set To Replace Rohit Sharma: दुनिया के नंबर 1 वनडे बल्लेबाज शुभमन गिल जल्द ही भारतीय वनडे टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। शनिवार (4 अक्टूबर) को इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत की कप्तानी करेंगे।
इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होंगे। सूत्रों के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता गिल को ICC पुरुष वनडे विश्व कप 2027 के लिए टीम इंडिया का नेतृत्व करते देखना चाहते हैं। इसी दीर्घकालिक योजना के तहत, अब उन्हें धीरे-धीरे कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि चयनकर्ताओं ने टेस्ट कप्तान से चर्चा की है और उन्हें सूचित किया गया है कि बड़े परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए वे चाहते हैं कि शुभमन गिल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी करें। इसी क्रम में गिल को वनडे टीम की कमान सौंपी जाने की संभावना है।
शुभमन गिल पहले से ही भारत की टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए उप-कप्तान (वाइस कैप्टन) भी चुना गया था। भारत ने ये टूर्नामेंट सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में पिछले महीने जीता था। गिल अब तक भारत की तरफ से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक वनडे फॉर्मेट में टीम की अगुवाई करने का मौका नहीं मिला है। अब ऐसा पहली बार हो सकता है जब वे वनडे में भी कप्तानी करेंगे।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट में ब्रायन बेनेट ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में आखिरी मैच खेलने वाले पंत अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन पैर में चोट लगी थी। इसी वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना जाएगा।