ग्लैन फिलिप्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Glenn Phillips ruled out of Zimbabwe tour: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे टी20आई ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स जिम्बाब्वे टी20आई सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिलिप्स कमर की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिलिप्स को यह चोट दौरे से पहले मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल के दौरान लगी थी।
जिम्बाब्वे पहुंचने के बाद टीम मेडिकल स्टाफ ने फिलिप्स की जांच की, जिसमें पाया गया कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कई हफ़्ते लग सकते हैं। इस चोट के चलते वे न केवल सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हुए हैं, बल्कि वे आगामी दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं। जिसमें उन्हें शामिल किया गया था।
फिलिप्स की जगह बतौर कवर खिलाड़ी टिम रॉबिन्सन को टीम में शामिल किया गया है, जो जिम्बाब्वे के साथ चल रही टी20 ट्राई-सीरीज के शेष मुकाबलों में टीम के साथ बने रहेंगे। जिम्बाब्वे से ग्लेन फिलिप्स के साथ मिच हे और जिमी नीशम भी न्यूज़ीलैंड वापस लौटेंगे। टीम मैनेजमेंट ने अभी तक टेस्ट टीम में फिलिप्स के विकल्प की घोषणा नहीं की है।
ग्लेन फिलिप्स ने MLC 2024 में वाशिंगटन फ्रीडम के लिए 10 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 62 की औसत और 139.84 के स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए थे। हालांकि उनकी टीम को फाइनल में MI न्यूयॉर्क के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यह दूसरी बार है जब उन्हें इस साल कमर की चोट ने परेशान किया है। इससे पहले आईपीएल 2024 में वह गुजरात टाइटन्स की ओर से विकल्प के रूप में शामिल थे, लेकिन चोट के चलते अधिकांश मुकाबलों से बाहर रहना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: ICC ने भारतीय बैटर को दी इस हरकत की सजा, इंग्लैंड महिला टीम पर भी लिया एक्शन
न्यूज़ीलैंड को एक और झटका तब लगा जब फिन एलन भी मेजर लीग क्रिकेट के दौरान सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए खेलते हुए पैर में चोट खा बैठे। उन्हें पहले दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन अब वह भी टीम से बाहर हो चुके हैं।
न्यूज़ीलैंड के नए मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि ग्लेन फिलिप्स जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है। फिन की तरह, हमें भी ग्लेन के लिए बहुत दुख है और उनका इस सीरीज से बाहर होना वाकई अफसोसजनक है। हम जानते हैं कि वह न्यूजीलैंड के लिए मैदान पर उतरने को लेकर बेहद उत्सुक थे। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर वापसी करेंगे और मैं उस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।