विराट कोहली और गौतम गंभीर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक दिल छू लेना वाला पोस्ट किया है। गंभीर के अलावा आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने विराट के संन्यास के बाद एक भावुक पोस्ट किया है।
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि विराट का जुनून एक शेर की तरह है। जो कभी हार नहीं मानता है। उन्होंन ट्वीट करते हुए लिखा कि “शेर के जुनून वाला एक शख्स! तुम्हारी याद आएगी चीकू….”। हालांकि विराट कोहली और गौतम गंभीर का रिश्ता कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। दोनों के बीच लंबे समय से ऑफ-फील्ड विवाद चल रहा था, लेकिन बाद में दोनों ने भारतीय ड्रेसिंग रूम में आकर अपने मतभेदों को सुलझा लिया था।
A man with lion’s passion!
Will miss u cheeks…. pic.twitter.com/uNGW7Y8Ak6 — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 12, 2025
विराट कोहली के संन्यास के बाद ICC के चेयरमैन जय शाह ने भी कोहली के लिए एक भावुक पोस्ट किया। शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शानदार टेस्ट करियर के लिए विराट कोहली को बधाई। जब टी20 क्रिकेट का दौर बढ़ रहा था, तब भी आपने टेस्ट क्रिकेट को महत्व दिया और इसमें बेहतरीन अनुशासन, फिटनेस और समर्पण का उदाहरण पेश किया। लॉर्ड्स में दिया गया आपका भाषण साफ दिखाता है कि आपने टेस्ट क्रिकेट दिल, जज्बे और गर्व के साथ खेला।”
Congratulations @imVkohli on a stellar Test career. Thank you for championing the purest format during the rise of T20 cricket and setting an extraordinary example in discipline, fitness, and commitment. Your speech at the Lord’s said it all – you played Tests with heart, grit,… pic.twitter.com/sYBhJ5HhJI — Jay Shah (@JayShah) May 12, 2025
36 वर्षीय कोहली ने स्वीकार किया कि यह फैसला लेना आसान नहीं था। उन्होंने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए हैं। 2011 में पदार्पण करने के बाद से, कोहली ने भारत को इस प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक श्रृंखला जीत दिलाई।
BCCI ने विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर किया मजबूर, असली वजह अब आई सामने
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने 10 हजार रन पूरा करने से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने संन्यास भी ऐसे समय में लिया है, जो वो एक या दो सीरीज में अपना 10 हजार रन पूरा कर सकते थे।