
रेलवे प्लेटफॉर्म (सोर्स: सोशल मीडिया)
Mumbai New Railway Platforms: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़े स्तर परबेसिक इंफ्रास्टक्चर को मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है। अगले पांच सालों में मध्य रेलवे के चार प्रमुख टर्मिनस परेल, कल्याण, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) और पनवेल पर कुल 20 नए प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे।
इस विस्तार से न केवल लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि रोजाना लाखों यात्रियों को अधिक सुगम और तेज यात्रा का लाभ भी मिलेगा।
रेल बजट 2025 में परेल को नए टर्मिनस के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया था। योजना के तहत यहां 5 नए प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे। यह टर्मिनस कुर्ला-परेल के बीच बन रही 5वीं और 6वीं लाइन से जुड़ा होगा, जिसका उपयोग खासतौर पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए किया जाएगा। शहर के मध्य में स्थित होने की वजह से परेल, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और दादर पर मौजूद दबाव को काफी हद तक कम करेगा।
यह भी पढ़ें- मुंबई का दम घोंट रही हवा! AQI 104 पार, विशेषज्ञों ने बताया कौन है इसका जिम्मेदार
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का आधुनिकीकरण पहले ही पूरा किया जा चुका है। प्लेटफॉर्म बढ़ने के बाद यहां से शुरु और समाप्त होने वाली ट्रेनों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
एमएमआर का सबसे व्यस्त जंक्शन कल्याण भी इस विस्तार योजना का बड़ा हिस्सा है। यहां 6 नए प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे, जिससे ट्रेनों का प्रवाह अधिक सुचारू हो सकेगा और लाइनों की भीड़ कम होगी, लंबी दूरी की ट्रेनों के हब LTT में 4 नए प्लेटफॉर्म जोड़े जाएंगे, जिससे इंटर-सिटी और एक्सप्रेस सेवाओं को बढ़ाया जा सकेगा।






