गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
बेकेनहैम (इंग्लैंड): भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ गए हैं। भारतीय टीम को भारत ए के साथ बेकेनहैम में इंट्रा स्क्वाड मुकाबला खेलना है। इसके लिए सभी खिलाड़ी आपस में अभ्यास कर रहे हैं। यह मुकाबला 13 जून से खेला जाएगा।
भारत के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल होने वाले साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह का मुख्य कोच गौतम गंभीर ने स्वागत किया। गंभीर ने कहा कि दोस्तों, अब हमारे पास पूरी टीम है। इसलिए मैं सभी का स्वागत करना चाहता हूंं। पहले टेस्ट के लिए टीम में शामिल होने हमेशा खास होता है। इसलिए मैं साई का स्वागत करना चाहता हूं। जिसने बल्ले से तीन महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे यकीन है कि टेस्ट करियर भी अच्छा होगा।
वहीं उन्होंने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का स्वागत करते हुए है कि अर्श ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा यकीन है कि टेस्ट क्रिकेट में भी आप इसका फायदा उठाएंगे। वहीं गंभीर ने करुण नायर की वापसी गर्मजोशी से की। उन्होंने करुण नायर के कभी ना हार मानने वाले रवैये की सराहना की।
गंभीर ने कहा कि वापसी कभी आसान नहीं होती और उसमें भी 7 साल बाद वापसी करना बहुत बड़ी बात है। पिछले साल करुण ने बहुत रन बनाए। लेकिन सबसे अहम चीज़ है तुम्हारा कभी हार न मानने वाला जज़्बा। यही जज़्बा है जिसने तुम्हें दोबारा टीम में जगह दिलाई, और यही पूरी टीम के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। स्वागत है, करुण।
इसके बाद गंभीर ने शुभमन गिल को टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने पर बधाई दी और कहा कि अपने देश की टीम का नेतृत्व करना बहुत सम्मान की बात है। मैं शुभमन को भी बधाई देना चाहता हूं, पहली बार कप्तान बने हैं, देश में अपनी टेस्ट टीम का नेतृत्व करने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है। इसके बाद उन्होंने नेतृत्व समूह का हिस्सा होने के नाते ऋषभ पंत को भी बधाई दी।
हम तीन खिलाड़ियों के बिना… गौतम गंभीर ने इंग्लैंड में भारतीय टीम को दिया खास मंत्र, देखें वीडियो
गंभीर ने एड्रियन ले रॉक्स का भी स्वागत किया, जो स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में टीम में शामिल हुए। मैं ऐसे व्यक्ति का स्वागत करना चाहता हूं जिसके साथ मुझे केकेआर में सात साल तक काम करने का मौका मिला है, जिसकी मैं गारंटी ले सकता हूं। वह एक अविश्वसनीय पेशेवर और एक महान इंसान हैं।