बाबर आजम, वीरेंद्र सहवाग और राशिद लतीफ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां पाकिस्तान टीम बैक फुट पर दिखाई दे रही है। इस मैच में भी पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे। जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने बाबर को जमकर सुनाया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने बाबर की तुलना भारत के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग से कर दी है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर ने 77 गेंदों में 31 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में वह 18 गेंदों में केवल 11 रन बना पाए। जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। बाबर ने पिछले 15 टेस्ट मैचों की पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। ऐसे में अब उनकी फॉर्म पर भी सवाल उठने लगे हैं। राशिद लतीफ ने भी उनकी तकनीक और फॉर्म को खराब कहा है।
राशिद लतीफ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबर आजम का दिमाग शांत नहीं है। वह भारत के क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की तरह है, जिनकी फॉर्म एक बार चली जाए तो बड़ी मुश्किल से आती है।
लतीफ आगे कहते हैं, ”क्रिकेट का गेम माइंड गेम का होता है। उसका दिमाग शांत नहीं है, उसे पता है कि उसने क्या गलती की है। बाबर को शाहीन से कप्तानी नहीं लेनी चाहिए थी। उसे कप्तानी लेने इनकार कर दिया था। जिसके बाद उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप गंवाया और फिर वह और दबाव में आ गए।”
यह भी पढ़ें- एलिट लिस्ट में शामिल हुए इंग्लैंड के ये खिलाड़ी, श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेली शानदार पारी
बाबर पर लगे आरोपों के बारे में बात करते हुए लतीफ ने कहा कि ”बाबर का ध्यान गेम पर नहीं है, उनका फोकस बाहर की तरफ ज्यादा है। इसी वजह से उनका फोकस क्रिकेट पर नहीं था। उनका शॉट सेलेक्शन खराब हो चुका है। वह टेस्ट क्रिकेट को समझ नहीं पा रहे हैं। उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है।”
इतना ही नहीं लतीफ ने बाबर की प्रैक्टिस करने के तरीके को भी गलत बताया है। उन्होंने कहा, ”प्रैक्टिस गलत हो रही है। ये सभी साइड आर्म से अभ्यास करते हैं। साइड आर्म में दो नैनो सेकंड की देरी होती है।”
जानकारी के लिए बता दें कि बाबर का फॉर्म इस समय पाकिस्तान के लिए चिंता का विषय बन गया है। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान दूसरा टेस्ट भी हारते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं इस सीरीज में बांग्लादेश पहले से ही 1-0 से आगे है। ऐसे में अगर दूसरा मुकाबला भी बांग्लादेश जीत जाता है तो टीम पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने का कारनामा करने में कामयाब हो जाएगी।