शिवालिक शर्मा (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस कमाल का प्रदर्शन कर रही है। शुरुआती हार के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए प्लेऑफ में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जिस तरह से मुंबई खेल रही है, उसे देखकर उनके फैंस का मानना है कि वह फाइनल भी खेल सकती है। इसी बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। जिसके लिए वह गिरफ्तार भी हो गए हैं।
राजस्थान के जोधपुर की कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने आईपीएल के पूर्व क्रिकेटर शिवालिक शर्मा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती शिवालिक शर्मा की दोस्त थी।
शिवालिक और उनकी दोस्त के बीच प्यार हुआ और कथित तौर पर सगाई भी हुई, लेकिन इसके बाद उनकी मंगेतर ने शिवालिक शर्मा पर रेप और धोखाधड़ी का आरोप है। इस मामले में थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी ने सोमवार को बताया कि एक युवती की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शनिवार को गुजरात के वडोदरा के अटलदरा थाना क्षेत्र से शिवालिक शर्मा को गिरफ्तार कर जोधपुर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शिवालिक शर्मा वडोदरा के रहने वाले हैं और उन्हें आईपीएल 2024 के दौरान मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। साथ ही शिवालिक बड़ौदा टीम में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के साथ भी खेल चुके हैं। वे बड़ौदा की ओर से घरेलू क्रिकेट में अब तक 50 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं।
रिपोर्ट की मानें तो पीड़िता ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी शिवालिक से दोस्ती हुई जो बाद में नजदीकियों में बदल गई। इसके बाद शिवालिक कई बार जोधपुर भी आया और पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
इतना ही नहीं, शिवालिक ने युवती से सगाई भी की थी, लेकिन बाद में क्रिकेटर के परिवार ने इसे तोड़ दिया और वे नया रिश्ता तलाशने लगे। इससे तंग आकर युवती ने स्पिनर शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। अब शिवालिक शर्मा को सलाखों के पीछे जाना पड़ रहा है।
विराट कोहली की गलती पर फैंस के साथ कूदी दिल्ली पुलिस, ऐसी हरकत पर दी चालान काटने की चेतावनी
जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर पर रेप का आरोप लगा है। इससे पहले भी निखिल चौधरी, नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने और श्रीलंका के किलाड़ी दनुष्का गुनाथिलका जैसे कई खिलाड़ियों पर रेप का आरोप लगा है। हालांकि, दनुष्का गुनाथिलका निर्दोष साबित हुए।