
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Rahul Dravid on Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रोहित के नेतृत्व में भारत ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी की शैली बदली बल्कि पूरी दुनिया को एक नया नजरिया दिखाया कि टी-20 क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए।
राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी ने भारत को दो बड़े टूर्नामेंटों में सफलता दिलाई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया फाइनल तक अजेय रही, जबकि उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने खिताब अपने नाम किया। यह दोनों ही जीतें भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय मानी जा रही हैं। द्रविड़ का मानना है कि इन सफलताओं के पीछे रोहित शर्मा की सोच और आक्रामक खेलने की रणनीति सबसे अहम रही।
राहुल द्रविड़ ने कहा कि जब उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली, तब उनकी रोहित शर्मा से लंबी बातचीत हुई थी। दोनों ने तय किया था कि भारत को आक्रामक और fearless क्रिकेट खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा, “हमने शुरुआत से ही तय किया था कि टीम को नई दिशा में ले जाना है। रोहित ने इस सोच को मैदान पर उतारा और खिलाड़ियों को आज़ादी दी कि वे खुलकर खेलें। इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है।” द्रविड़ ने यह भी कहा कि रोहित की आक्रामक सोच ने टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी और बल्लेबाजों को बंधनों से मुक्त किया।
द्रविड़ ने कहा कि अब टी-20 क्रिकेट को बदलने की जरूरत है, क्योंकि भारतीय टीम ने इसे एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है। उनके अनुसार, “आज भारतीय बल्लेबाजी का स्तर दुनिया में सबसे ऊंचा है। यह 300 के स्ट्राइक रेट के आसपास पहुंच चुका है। अब बाकी टीमों को भारत की बराबरी करनी होगी। आने वाले 3-4 सालों में सबको हमारे खेल से सीखना पड़ेगा।” उनका मानना है कि भारत की बल्लेबाजी और रणनीति अब विश्व क्रिकेट के लिए मानक बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली की पसंदीदा चीज पर ऋषभ पंत का कब्जा! सामने आई तस्वीर ने चौंकाया
रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए 159 मैचों में 32.05 की औसत से 4231 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, आईपीएल में उन्होंने 272 मुकाबलों में 7046 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 47 अर्धशतक दर्ज हैं।






