ऋषभ पंत और केएल राहुल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
IPL 2025 Retention: सभी की जिज्ञासा का समाधान हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों ने चुन लिया है कि उनके लिए कौन से खिलाड़ी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। रिटेंशन के दौरान कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले।
पिछले कुछ सालों से एक ही टीम के लिए हिस्सा ले रहे कई दिग्गजों को इस बार उनकी टीमों ने दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया है। ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की बात करें जो कई सालों से आईपीएल में हिस्सा ले रहे थे, लेकिन उनकी टीमों ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेंशन में नहीं चुना, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
यह कहना गलत नहीं होगा कि पंत को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पहचान मिली। इस टीम ने उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचने में मदद की। इतना ही नहीं पंत ने यहीं से कप्तानी भी शुरू की। लेकिन जब दिल्ली ने उनकी कप्तानी में दम नहीं दिखाया तो फ्रेंचाइजी ने उनसे दूरी बनाने का फैसला किया। उन्हें आगामी सीजन के लिए दिल्ली ने रिटेन नहीं किया है। वे 2017 से यहां खेल रहे थे। अब अगले साल वे किसी और टीम के लिए चमकेंगे।
राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट से जोस बटलर का नाम गायब होने पर फैंस हैरान रह गए। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज 2018 से फ्रेंचाइजी से जुड़े थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनसे दूरी बना ली है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी एक बार फिर उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने की कोशिश करेगी।
यह भी पढ़ें- वॉशिंगटन सुंदर ने रचिन रविंद्र को किया बोल्ड तो वायरल हो गए सरफराज खान, वीडियो देखकर समझिए पूरी कहानी
भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के बॉलिंग ऑर्डर की रीढ़ थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनसे नाता तोड़ लिया है। इतना ही नहीं, अब इस बात की संभावना बहुत कम है कि हैदराबाद उन्हें आगामी सीजन के लिए रिटेन करने जा रही है। भुवनेश्वर 2014 से SRH से जुड़े थे। टीम के लिए हिस्सा लेते हुए उनका प्रदर्शन भी काफी सराहनीय रहा था। इस बीच वह ऑरेंज कैप हासिल करने में भी कामयाब रहे। हालांकि, अब सनराइजर्स हैदराबाद ने उनसे मुंह मोड़ लिया है।
इस फेहरिस्त में एक और नाम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का है। राहुल फ्रेंचाइजी की शुरुआत से ही एक LSG के कप्तान थे। दो सीजन में उनकी कप्तानी में टीम प्ले ऑफ तक पहुंची। लेकिन पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन खराब रहा। जिसका सारा ठीकरा मैनेजमेंट ने के एल राहुल पर फोड़ दिया। पिछली बार एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें संजीव गोयनका राहुल से रूडली बात करते हुए भी दिखाई दिए थे। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने राहुल को रिलीज कर दिया है।
जॉस बटलर, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और के एल राहुल की तरह ही कुछ ईशान किशन के साथ भी हुआ है। ईशान किशन लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है। जबकि ईशान किशन मुंबई में रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी करते थे। कई मौकों पर उन्होंने अदभुत प्रदर्शन भी किया है।