दिल्ली कैपिटल्स की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईपीएल को दोबारा 17 मई से शुरू किया जा रहा है। टूर्नामेंट को फिर से शुरू होने से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के तीन खिलाड़ी तत्काल प्रभाव से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद दिल्ली के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें भी खत्म होते नजर आ रही है। दिल्ली के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे मिचेल स्टार्क और फाफ डु प्लेसिस ने भारत आने से मना कर दिया।
इन दो खिलाड़ियों के अलावा डोनोवन फरेरा भी टीम के साथ नहीं जुडेंगे। उन्होंने भी भारत आने से मना कर दिया। ये तीन खिलाड़ी अब इस सीजन के लिए पूरी तरह से बाहर हो गए हैं। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी अब केवल लीग मैचों तक ही उपलब्ध रहेंगे। अगर दिल्ली की टीम अगले राउंड में पहुंचती है तब कई स्टार खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरना होगा।
इसके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्क को पहले ही बाहर कर दिया था। उनकी जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल किया गया था। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही है कि वो भी दिल्ली की टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। क्योंकि बांग्लादेश को यूएई के खिलाफ टी20 मुकाबले खेलने हैं। ऐसे में दिल्ली की मुश्किलें बढ़ते जा रही है।
ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, स्टार्क ने टीम को बताया है कि वह धर्मशाला में मैच का हिस्सा होने के एक सप्ताह बाद फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने यह फैसला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए लिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। अब तक खेले गए 11 मुकाबले में स्टार्क ने 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं।
BCCI ने बढ़ाई फ्रेंचाइजियों की टेंशन, इन खिलाड़ियों को रिलीज करने का दिया आदेश
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण दोबारा से टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। वो चोट के चलते भी कुछ मैच से बाहर रहे थे। अब उन्होंने भी पुष्टि कर दी है कि वो इस सीजन अब नहीं खेल पाएंगे। वहीं उनके साथ साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी फरेरा ने भी भारत आने से इनकार कर दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स से मुख्य खिलाड़ी के बाहर होने के कारण टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कई मैच विनर खिलाड़ी एक साथ बाहर हो गए हैं। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स 26 तक साउथ अफ्रीका लौट जाएंगे।