इंग्लैंड महिला टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs ENG: इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को वनडे सीरीज दूसरे मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। ये मुकाबला शनीवार को खेला गया। वहीं, इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीन को डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही उसने अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रच दिया है। अब वो घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने वाला देश बन गया है। ये टीम के लिए क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि है।
इंग्लैंड ने अब तक अपने घरेलू मैदान पर कुल 182 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे 121 मुकाबलों में जीत मिली है। इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के पास था। ऑस्ट्रेलिया ने अपने देश में कुल 146 वनडे मुकाबले खेले थे। इस दौरान उसे 120 मैच में जीत नसीब हुई थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। किवी टीम ने कुल 166 मे से 86 मैच जीते हैं। वहीं, चौथे नंबर पर भारतीय टीम है। भारतीय टीम ने घर में कुल 131 मैच में खेले हैं। जिसमें से उसे कुल 81 मुकाबलों में जीत मिली है।
अगर बात करें मुकाबले की तो लॉर्ड्स में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान भारत की तरफ से प्रतिका रावल 6 रन के स्कोर पर अपना विकेट गवां चुकी थी। उन्होंने मुकाबले में 3 रन बनाए। इसके बाद स्मृति मंधाना ने पारी को संभालते हुए 51 गेंदों पर 42 रन बनाए। उनकी इस पारी में पांच चौके शामिल थे। मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 34 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हरलीन देओल ने 16 और अरुंधति रेड्डी ने 14 रन बनाए।
इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एम अलॉर्ड और लिंसे को 2-2 विकेट मिले। वहीं, चार्ली डीन ने 1 विकेट अपने नाम किया। ये मुकबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ। इस दौरान टीम इंडिया ने 29 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 143 रन बनाए।
भारत के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को शुरुआत में 144 रन का टारगेट मिला। इस दौरान एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 10.2 ओवर में 54 रन की साझेदारी हुई। वहीं, टैमी ब्यूमोंट 35 रन बनाकर आउट हुई।
ये भी पढ़ें: फैंस की नाराजगी के बाद WCL ने मांगी माफी, पाकिस्तान के साथ मुकाबले पर थे खफा
इसके बाद एमी जोन्स ने कप्तान नेट साइवर-ब्रंट के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में 19वें ओवर के दौरान फिर बारिश ने दस्तक दी। जिसके बाद इंग्लैंड को 24 ओवरों 115 रन का लक्ष्य दिया गया। इस स्कोर को इंग्लैंड ने 21 ओवर में हासिल कर लिया।