दुष्मंथा चमीरा (सौजन्यः एक्स)
कोलंबो: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है। टीम के अहम गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही श्रीलंकाई टीम को झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह टी20 और वनडे सीरीज दोनों ही नहीं खेल पाएंगे। जिससे श्रीलंका टीम को काफी नुकसान भी हो सकता है। हालांकि अब तक श्रीलंकाई बोर्ड ने उनकी जगह किसी नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है। रिपोर्ट्स की मानें तो चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो को टीम में जगह मिल सकती है।
🚨NEWS🚨
Dushmantha Chameera has been ruled out of the white-ball series against India due to an injury.#SLvIND pic.twitter.com/6XknIjk5wE
— CricTracker (@Cricketracker) July 24, 2024
बता दें कि चमीरा चोट की वजह से इससे पहले भी श्रीलंकाई टीम से बाहर हो चुके हैं। वह एशिया कप और टी20 विश्व कप से भी चोट की वजह से बाहर हुए थे। ऐसे में उनकी चोट अब श्रीलंका टीम के लिए सिर दर्द बनती जा रही है। वह एशिया कप 2023 से शोल्डर इंजरी की वजह से बाहर हुए थे।
गौरतलब है कि दुष्मंथा चमीरा श्रीलंका के शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं, साथ ही वह टीम के ऐसे एक्टिव तेज गेंदबाजों हैं जिसने सबसे ज्यादा विकेट लिया है। उन्होंने भारत के लिए टी20 में 16 बल्लेबाजों को आउट किया है। वह पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बेहद परेशान किया करते थे।
टी20: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
वनडे: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा ,अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे ,महेश थीक्षाना ,चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना,नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो।