सेंट्रल जोन के बल्लेबाज (फोटो-सोशल मीडिया)
Duleep Trophy Quarter-Final, Central Zone vs North East Zone: दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेट्रल जोन ने लगभग जीत पक्की कर ली है। सेंट्रल जोन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद नॉर्थ ईस्ट जोन को 679 रनों का लक्ष्य दिया है। नॉर्थ ईस्ट के लिए यह लक्ष्य हासिल करना संभव ही नहीं हैं।
सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 347 रनों की बढ़त हासिल की। उसके बाद दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। इसके साथ सेंट्रल जोन ने 678 रनों की बढ़त ले ली। पहली पारी में सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन को 185 रनों पर ऑल आउट किया।
दिन के शुरुआती सत्र में नॉर्थ ईस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 168 रन से आगे खेलना शुरू किया। दीपक चाहर और खलील अहमद ने समय गंवाये बिना टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता कर पारी को 185 रन पर समेट दिया। सेंट्रल जोन ने पहली पारी चार विकेट पर 532 रन पर घोषित की थी।
सेंट्रल जोन ने दूसरी पारी में 28 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाजों और 50 रन से पहले तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन घरेलू क्रिकेट के दिग्गज और मध्य प्रदेश के कप्तान शुभम ने धैर्य और एकाग्रता से बल्लेबाजी करते हुए एक छोर संभाले रखा। उन्होंने चौथे विकेट के लिए रजत पाटीदार के साथ 122 और यश राठौड़ के साथ पांचवें विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी कर टीम की बढ़त को 650 रन के करीब पहुंचा दिया।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में यश ढुल के शतक से नॉर्थ जोन जीत की ओर, तीसरे दिन की समाप्ति पर बनाई 563 रनों की बढ़त
शुभम शर्मा ने इस दौरान 122 रनों की पारी खेली। यह पारी ऐसे समय पर आई, जब टीम डगमगा रही थी। वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने 66 रन बनाए। यश राठौड़ ने 78 रनों की पारी खेली। इन बल्लेबाजों ने नॉर्थ ईस्ट के सामने एक विशाल लक्ष्य रखा। जिसके कारण मुकाबल महज औपचारिक बन गई।
मैच के आखिरी दिन सेंट्रल जोन बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा जबकि सभी की नजरें बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव पर होगी। कुलदीप ने पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। इंग्लैंड दौरे पर अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे कुलदीप एशिया कप से पहले लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।